LP Live, New Delhi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के बाद दोहपर को 10वीं की परीक्षा के नतीजों का भी ऐलान कर कर दिया। सीबीएसई के जारी परीक्षा परिणाम के अनुसार इसमें 93.12 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। कक्षा 10वीं में भी त्रिवेन्द्रकम जिला अव्वल रहा है।
इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 14 फरवरी से शुरू हुईं थी। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च को समाप्त हुईं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक चलीं। सीबीएसई की परीक्षा में इस बार कुल 38,83,710 छात्र शामिल हुए हैं। जिनमें 21,86,940 कक्षा 10वीं और 16,96,770 कक्षा 12वीं के हैं।