LP Live, New Delhi: केंद्रीय कैबिनेट ने भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर के रुप में संजय मल्होत्रा के नाम को मंजूरी दी है। मल्होत्रा 11 दिसंबर को मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह आरबीआई के नए गवर्नर के रुप में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
मोदी कैबिनेट की आरबीआई के नए गवर्नर की नियुक्ति के लिए संजय मल्होत्रा के नाम को दी गई मंजूरी के तहत उनकी यह नियुक्ति तीन वर्ष के लिए होगी। संजय मल्होत्रा फिलहाल राजस्व सचिव के रुप में तैनात हैं। 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की है। वहीं अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।
अनुभवी अधिकारी रहे हैं मल्होत्रा
संजय मल्होत्रा ने पॉनर, फाइनेंस और टैक्सेशन, आईटी, माइनिंग समेत विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान दिया है। वर्तमान में वे वित्त मंत्रालय में सचिव (राजस्व) हैं। अपने 33 वर्षों से अधिक के करियर में उन्होंने पिछले दिनों भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग में सचिव का पद संभाला था। उन्हें राज्य और केंद्र सरकार में फाइनेंस और टैक्सेशन में व्यापक अनुभव है।