शरद पवार का राकांपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफे का ऐलान
नए अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पार्टी ने बनाई कमेटी
बेटी सुप्रिया सुले या भतीजे अजीत पवार के हाथ में आ सकती है पार्टी की कमान
LP Live, Mumbai: पिछले सप्ताह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के रोटी पलटने का वक्त आ गया है वाले बयान का अर्थ सामने आ गया है। यानी शरद पवार ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। उनके स्थान पर राकांपा की कमान कौन संभालेगा इसके लिए पार्टी में कमेटी बनाई जाएगी। हालांकि यह भी तय माना जा रहा है कि पवार के स्थान पर पार्टी की कमान उनकी बेटी सुप्रिया सुले या फिर उनके भतीजे अजीत पवार के हाथ में होगी।
मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में मंगलवार को उनकी किताब के विमोचन का कार्यक्रम हो रहा है। ऐसे समय में शरद पवार ने राकांपा के अध्यक्ष का पद छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि वह अध्यक्ष पद रिटायरमेंट ले रहे हैं, लेकिन राजनीति में सक्रीय रहेंगे। हालांकि उनके इस ऐलान के बाद शरद पवार की मान-मनौवल के प्रयास भी चल रहे हैं और पार्टी के नेता जयंत पाटिल ने रोते हुए पवार से अपना फैसला वापस लेने की अपील की है। गौरतलब है कि शरद पवार ने कांग्रेस छोड़कर 1999 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठन किया था। चार दिन पहले ही मुंबई में आयोजित युवा मंथन कार्यक्रम में पवार ने अपने पद से इस्तीफा देने के संकेत देते हुए बयान दिया था कि यदि तवे पर रोटी जलने लगे तो समझो उसके पटलने का वक्त आ गया है।
कौन संभालेगा पार्टी की कमान
शरद पवार के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के ऐलान के बाद सवाल है कि वे पार्टी की कमान किसे सौंपेंगे। हालांकि उनकी बेटी सुप्रिया तुले उनकी उत्तराधिकारी मानी जा रही है, लेकिन उनके भतीजे अजीत पवार भी पार्टी को नया आयाम देने की कौशिश में हैं। ऐसे में पार्टी में नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए एक कमेटी का गठन बनाई गई है, जिसमें दिलीप वलसे पाटिल और नरहरि भी शामिल हैं। उनके भतीजे अजित पवार ने कहा है कि इस समिति का फैसला सभी को मंजूर होगा।