देशराजनीति

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खरगे

नीतिश कुमार ने ठुकराया गठबंधन का संयोजक पद

ममता बनर्जी का कांग्रेस के साथ बैठक से इंकार, अखिलेश व ठाकरे भी नहीं हुए शामिल
LP Live, New Delhi: लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन के अध्यक्ष के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की नियुक्ति पर सहमति बनी है। वहीं जदयू एवं बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने गठबंधन का संयोजक बनने से इंकार कर दिया है।

भाजपा के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी दलों के गठबंधन (इंडिया अलायंस) की शनिवार को आयोजित वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बैठक में गठबंधन को मजबूत करने, सीट बंटवारे के लिए रणनीति बनाने और गठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा हुई, जिसमें दस पार्टियों के नेता शामिल हुए। बैठक में शामिल हुए नीतीश कुमार ने गठबंधन का संयोजक बनने से इंकार कर दिया। करीब दो घंटे तक चहली इस बैठक में नीतीश कुमार, एमके स्टालिन, शरद पवार, डी राजा, मल्लिकार्जुन खरगे, उमर अब्दुल्ला, राहुल गांधी, सीताराम येचुरी, लालू यादव-तेजस्वी यादव, अरविंद केजरीवाल शामिल हुए। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी द्वारा पहले ही इस बैठक में शामिल होने से मना कर दिया। जबकि शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे और सपा नेता अखिलेश यादव भी विपक्षी गठबंधन की इस बैठक में शामिल नहीं हुए। इन दलों के नेताओं के बैठक में शामिल न होना विपक्षी गठबंधन के लिए झटका माना जा रहा है। गौरतलब है कि तृणमूल नेता ममता कांग्रेस के साथ बैठने को तैयार नहीं है, जो ममता पहले ही कह चुकी थी।

संयोजक की जिम्मेदारी कांग्रेस नेता संभाले: नीतीश
बैठक में शामिल नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी संयोजक बनने की कोई इच्छा नहीं है बल्कि वह चाहते हैं कि गठबंधन जमीन पर मजबूत बने और बढ़ता रहे। विपक्षी गठबंधन की वर्चुअल बैठक में नीतीश कुमार ने सलाह दी कि कांग्रेस में से किसी को यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए। गठबंधन की पिछली बैठक में तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की वकालत की थी।

कांग्रेस की यात्रा पर हुई चर्चा
सूत्रों के अनुसार विपक्षी गठबंधन की इस बैठक में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई। कांग्रेस की यह यात्रा रविवार यानी 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू होगी। इससे पहले शुक्रवार शाम को कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के आवास पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं की भी बैठक हुई, जिसमें सीट बंटवारे पर चर्चा हुई।

भाजपा ने कसा तंज
विपक्षी गठबंधन की बैठक पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तंज कसते हुए कहा कि यह वर्चुअल गठबंधन है तो उसकी बैठक भी वर्चुअल ही होनी है। वहीं विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर भाजपा सांसद दिलीप घोष ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन कोई काम नहीं करता और सिर्फ बैठकें करता है। कुछ नहीं होगा और जल्द ही यह गठबंधन टूट जाएगा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button