उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगराजनीतिव्यापार

विदेशों में बजने लगा यूपी के आलू का डंका

अलीगढ़ का 29 मीट्रिक टन आलू भेजा गुयाना

दक्षिण अमेरिकी देशों तक भी यूपी के आलू की चर्चा
आलू के लिए कृषि निर्यात केंद्र स्थापित करने की दिशा में भी प्रयास
LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश की उपजाऊ मिटटी की उपज लगातार विदेशों में लोकप्रिय हो रही है। इसी का उदाहरण है अलीगढ़ का 29 मीट्रिक टन आलू आलू गुयाना भेजा गया है और आलू का स्वाद दक्षिण अमेरिका के अन्य देश भी चखने के प्रयास में हैं। यह पहला मौका है जब अलीगढ़ का आलू पहली बार गुयाना गया है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का किसानों की आय दोगुनी करने के लिए लगातार प्रयास करते हुए कई कदम उठा रही है। सरकार का प्रयास है कि किसान खेती करने के साथ एक उद्यमी बनकर निर्यातक भी बने। इसी नीति का परिणाम है कि किसानों के समूह एफपीओ के माध्यम से अलीगढ़ का 29 मीट्रिक टन आलू गुयाना के लिए निर्यात हुआ है। किसान एफपीओ के माध्यम से एक्सपोर्टर बन रहे है। वाराणसी स्थित एपीडा के क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक डॉ सीबी सिंह ने बताया कि अलीगढ़ का आलू कमर्शियल तौर पर पहली बार दक्षिण अमेरिका के गुयाना गया है। 29 मीट्रिक टन आलू समुद्री मार्ग से भेजा गया है। इस खेप के लिए आलुओं की खरीद अलीगढ़ के स्थानीय एफपीओ से किया गया है और इसे अलीगढ़ स्थित कोल्ड स्टोरेज में पैक किया गया है। अलीगढ़ क्षेत्र में आलू उत्पादन की संभावनाओं को देखते हुए एपीडा आलू के लिए कृषि निर्यात केंद्र स्थापित करने की तैयारी में पहल कर रही है।जिसके बाद अलीगढ और आप पास के अन्नदाताओं के साथ ही अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर खुलेंगे।

एफपीओ को प्रोत्साहन
प्रदेश सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय व्यापार की दिशा में किसानों के समूह एफपीओ को बढ़ावा देने की दिशा में प्रशिक्षण ,क्षमता संवर्धन आदि कई कार्यक्रमों को चला रही है। उत्तर प्रदेश में एपीडा के सार्थक पहल के बाद कोमालिका फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड सीधे निर्यात से जोड़ा गया है। क्षमता अवसंरचना बढ़ाने के लिए राज्य सरकारों और एफपीओ को वित्तीय सहायता का प्रावधान भी किया गया है। एपीडा देश-विशिष्ट निर्यात प्रोत्साहन कार्यक्रम के लिए रणनीति तैयार कर रहा है और नए बाजारों में निर्यात क्षमता का दोहन करने के लिए यूरोपीय संघ के देशों, मध्य पूर्व और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन कर रहा है।

यूपी सबसे बड़ा आलू उत्पादक राज्य
गौरतलब है कि कृषि मंत्रालय और एपीडा के आंकड़ों से इसकी पुष्टित हो रही है कि पिछले एक साल में ही 47,41,612 क्विंधटल आलू का निर्यात हुआ है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा आलू उत्पादक राज्य है, लेकिन अभी तक यूपी से बहुत ही कम मात्रा में आलू एक्सपोर्ट हो रहा था, जिसके लिए योगी सरकार ने किसानों के हित में ठोस कदम उठाये और उसके नतीजे सामने आने लगे हैं। केंद्र और यूपी सरकार किसानों को जिस प्रकार सुविधाएं दे रही है उससे आलू के निर्यात में कई गुना बढ़ोतरी की संभावनाएं बन रही है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button