

गोवा में शुरु हुए 37वें राष्ट्रीय खेलों में पहुंचे 273 योगासन खिलाड़ी
LP Live, Chandigarh: गोवा में शुरु हुए 37 वें राष्ट्रीय खेल में योगासन के देशभर से 23 राज्य, 273 योगासन खिलाड़ी, 45 ऑफिसियल और 30 स्वयंसेवक कर रहे भागीदारी कर रहे हैं, जिनमें हरियाणा के 14 योगासन खिलाड़ी भी अपना प्रदर्शन करने के लिए शामिल हुए हैं।
गोवा के जीएमसी एथेलिक स्टेडियम, बम्बोलिम में 26 अक्टूबर को शुरु हुए 37वें राष्ट्रीय खेल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जीटीसीसी के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा एवं विशष्ठि अतिथि के रूप में राज्यसभा की सदस्य और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष श्रीमती पीटी उषा ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर योगासन भारत के अध्यक्ष श्री उदित सेठ, महासचिव एवं हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य भी उपस्थित रहे।हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन एवं योगासन भारत के महासचिव डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में हरियाणा टीम के कुल 14 योगासन खिलाड़ी अलग-अलग इवेंट्स में भागीदारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि योगासन को ओलिंपिक तक लेकर जाने का सपना जल्द साकार होगा। योगासन खेल को खेलो इंडिया, राष्ट्रीय खेलों, पुलिस गेम्स, सीबीएसई गेम्स, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सम्मिलित कर लिया गया है। ये सभी योगासन खिलाड़ी जिला, राज्य एवं योगासन भारत द्वारा आयोजित किये गए राष्ट्रीय खेलों में स्थान प्राप्त करने पश्चात 37वें राष्ट्रीय योगासन खेलों में भागीदारी करने हेतु चयनित हुए हैं।

अभिषेक ने जीता रजत पदक
योगासन खिलाड़ियों को केंद्र सरकार द्वारा ग्रुप- सी की भर्ती में योगासन स्पोर्ट्स कोटा भी प्रदान किया है एवं कैश अवार्ड से भी सम्मानित किया जाता है, साथ ही पुलिस और पैरामिलिटरी फोर्सिस के विभागों में योगासन के राष्ट्रीय स्तर के विजेता खिलाड़ियों को पदोन्नति भी दी जा रही है। प्रथम दिन ट्रेडिशनल इवेंट में हरियाणा के भिवानी जिले के अभिषेक ने रजत पदक जीतकर अपना लोहा मनवाया। इस प्रतस्पिर्धा में हरियाणा के खिलाड़ी पूर्ण जोश के साथ भागीदारी कर मैडल अपने नाम करेंगें।
