डीएवी इंटर कालेज में समरकैंप के समापन पर विद्यार्थी पुरस्कृत


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर के डीएवी इंटर कालेज में समर कैंप का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया, जिसमे चित्रकला, हस्तशिल्प, वेस्ट टू बेस्ट में पुरानी वस्तुओ से बनी हुई उपयोगी वस्तुएं बनाई गई। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं ने गीत, नृत्य, मेंहदी, खेलकूद की प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर डीएवी इंटर कालेज के छात्र- छात्राओं ने अपनी रुचि के अनुसार बहुत सीखा, इसमें विद्यालय के सभी अध्यापकों द्वारा विभिन्न प्रकार की कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया ।

बुधवार को कैंप के समापन पर योग की महत्ता पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति गई, जिसमें इकरा सैफी, तेजस तथा अन्य छात्रों ने इसमें विशेष भूमिका निभाई । समर कैंप के समापन सफल बनाने में चित्रकला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी, इंग्लिश प्रवक्ता अब्दुल सत्तार, चंद्रिका प्रसाद, मोहिब हसन, मुकेश त्यागी आदि ने विशेष योगदान दिया। वहीं स्वीटी महली, पुलकित जैन, उज्जवल वर्मा, शिवम, गुलशान,संदेश, खुशी, तेजस, वंश सैनी, लक्ष्य सैनी, आदित्य, वंशिका सहित प्रधानाचार्य सुनील कुमार शर्मा ने इस कार्यशाला को छात्रों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण बताया। सुनील कुमार शर्मा ने बतााया कि यह समर कैंप 20 से 27 जून तक नियमित रूप से चला।
