
राजधानी मे लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या
LP Live, Lucknow: देश में कोरोना की फिर से दस्तक से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़ने लगी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 24 घंटे में आठ मामले सामने आए हैं, जिनमें केजीएमयू के डॉक्टर और एमबीबीएस छात्र भी शामिल हैं। प्रदेश में संक्रमण बढ़ते देख उत्तर प्रदेश के स्वास्थय विभाग ने अलर्ट जारी कर बचाव करने के उपायों को अपनाने की सलाह दी है।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब तक कुल 23 कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 16 केस अभी भी एक्टिव हैं। लगातार बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है और निगरानी बढ़ा दी गई है। उत्तर स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ में जिन 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। संक्रमित मरीज लखनऊ के अलग-अलग इलाकों से हैं। इसमें रक्षा खंड, उद्यान: 33 साल की महिला, चौक और महानगर: 30-30 साल की महिलाएं, केशव विहार, कल्याणपुर: 42 साल का पुरुष, इंदिरा नगर: 61 साल का पुरुष, शारदा नगर: 66 साल का पुरुष, सरोजनीनगर: 35 साल का पुरुष, चौक: 29 साल का युवक

केजीएमयू के डॉक्टर और छात्र भी पॉजिटिव
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से भी संक्रमण की खबर आई है। एक रेजिडेंट डॉक्टर, जिन्हें पिछले हफ्ते बुखार, खांसी और बदन दर्द की शिकायत थी, कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं तीसरे वर्ष का एमबीबीएस छात्र भी संक्रमित मिला है, जो फिलहाल हॉस्टल में आइसोलेशन में है। संक्रमित डॉक्टर इलाज के लिए लखीमपुर खीरी स्थित अपने घर चले गए हैं।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक क्या बोले
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार ने अस्पतालों और ऑक्सीजन प्लांट्स में सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। केवल बुजुर्ग और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। स्थिति पर लगातार समीक्षा और निगरानी रखी जा रही है।
