उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगराजनीतिराज्यव्यापार

यूपी: प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महाकुंभ होगा अहम योगदान

विधानसभा बजट सत्र में राज्यपाल अभिभाषण की चर्चा के दौरान बोले मुख्यमंत्री योगी

पिछले आठ साल में 6 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा के ऊपर उठे
LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर है, जिसमें महाकुंभ का 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान होगा। उन्होंने कहा कि यूपी की अर्थव्यवस्था इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 27.5 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी और सरकार साल 2029 तक उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को विपक्ष के अर्थव्यवस्था को लेकर उठाये जा रहे सवालों का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था आज विश्व में पांचवें स्थान पर पहुंच चुकी है और 2027 तक भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वर्ष 2029 में उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था भी बनेगा और देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी बनेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए औद्योगिक विकास, कृषि, सामाजिक सुरक्षा, नगरीय विकास, राजस्व संग्रह, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और सेवा क्षेत्र जैसे 10 प्रमुख क्षेत्रों को चिह्नित किया है। उन्होंने कहा कि 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे, जिनमें से 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश को जमीन पर उतारा जा चुका है। कई उद्योगों ने उत्पादन भी शुरू कर दिया है। इस निवेश से 60 लाख युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना है। रिजर्व बैंक की ही रिपोर्ट का हवाला देते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश का सीडी रेशियो 44 प्रतिशत से बढ़कर 60 प्रतिशत पार कर चुका है। रिजर्व बैंक की ही रिपोर्ट है कि पिछले पंच वर्षीय योजना के अंदर उत्तर प्रदेश देश का वो पहला राज्य है जिसने बैंको से सबसे अधिक लेन देन की है। सीएम योगी ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में डबल इंजन सरकार के प्रयासों से उत्तर प्रदेश छठी-सातवीं अर्थव्यवस्था से उभरकर देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

महाकुम्भ का 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। 2023 में 65 करोड़ पर्यटक राज्य में आए और महाकुंभ में अकेले 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के इस पोटेंशियल को जिसको देश और दुनिया आज देख रही है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का योगदान देगा।

कृषि और किसानों के लिए अभूतपूर्व योजनाएं संचालित
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के किसानों की हालत 2017 से पहले बेहद खराब थी, लेकिन आज धान की खेती में किसानों को प्रति क्विंटल 2300 रुपये मिल रहे हैं, जबकि लागत 1100 रुपये आती है। इसी तरह गेहूं पर भी सरकार किसानों को दोगुना मूल्य दे रही है। गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज किसानों को एक सप्ताह के भीतर भुगतान मिल रहा है। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य बन चुका है और एथेनॉल उत्पादन में भी शीर्ष स्थान पर है। सरकार ने दलहन और तिलहन के लिए भी विशेष योजनाएं शुरू की हैं, जिससे किसानों की आमदनी में वृद्धि हो रही है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button