यूपी: पुरकाजी में कांवड़ पर थूकने के विरोध में कांवड़ियों का हंगामा
पुलिस ने घंटो की मशक्कत के बाद जाम रास्ते को खुलवाया

हरिद्वार से गंगाजल मंगवाकर पुलिस ने जिम्मेदार लोगों की मदद से शांत कराया मामला
LP Live, Purkazi: श्रावण मास में हरिद्वार से गंगा जल लेकर काविड़ियों को आगमन शुरु हो गया है। सोमवार को जिला मुजफ्फरनगर के पुरकाजी कस्बे में कावड़ियों ने उस समय हंगामा करके बवाल काटना शुरु कर दिया, जब एक युवक ने कावड़ पर थूक दिया और कावड़ खंडित होने के विरोध में कावडियों ने आरोपी युवक के घर में घुसने का भी प्रयास किया, लेकिन मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर रास्ता जाम करके हंगामा करते कावड़ियों को समझा कर मामला शांत कराया।
बताया जा रहा है कि गाजियाबाद में मोदीनगर के गांव रोरी निवासी अंशुल शर्मा पुत्र नरेंद्र शर्मा हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल लेकर अपनी बहन मुस्कान 31 लीटर गंगाजल व साथी मनीष 31 लीटर गंगाजल लेकर हरिद्वार से 25 जून को पैदल आ रहे थे। सोमवार की तड़के तीन बजे वह पुरकाजी के नगर पंचायत के सामने आकर विश्राम को रूके हुए थे। उन्होंने अपनी कांवड़ हाईवे पर रख दी थी और सुबह करीब छह बजे अंशुल शर्मा अपनी बहन मुस्कान को कावड़ के पास छोड़कर निकट ही शौच के लिए चला गया। कुछ देर में ही उसकी बहन ने फोन पर बताया कि एक युवक ने उसकी कांवड़ पर थूककर कावड़ को खंडित कर दिया है।

यह खबर वहां अन्य रुके कावड़ियों तक पहुंची और कावड खंडित करने के विरोध में कावड़ियों ने हंगामा शुरु कर दिया। रास्ता जाम करके कावड़ियों ने विशेष समुदाय के आरोपी युवक के घर में भी घुसने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने रोक लिया। लेकिन वह फरार हो चुका था। आरोपित युवक फरार हो गया है। घटना की खबर लगते ही पुलिस बल वहां पहुंचे। लेकिन घटना के विरोध में उग्र कावड़िये पुलिस की बात भी मानने को तैयार नहीं थे। बाद में जिम्मेदार लोगों ने माहौल को शांत करने का प्रयास किया।
पुलिस ने हरिद्वार से मंगाया गंगाजल
हंगामा थमता न देख पुलिस ने जिम्मेदार लोगों की मदद से हरिद्वार से गंगा जल मंगवाकर पीड़ित कावडियों को दिया। वहीं कावड़ियों की मांग पर आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। तब जाकर कावड़ियों ने प्रदर्शन खत्म किया। पुलिस ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों को चेतावनी दी है।
