Select Language :

Home » उत्तर प्रदेश » यूपी को तीन ‘अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस’ की सौगात

यूपी को तीन ‘अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस’ की सौगात

दिल्ली-बिहार के लिए इन ट्रेनों का यूपी के कई रेलवे स्टेशनों पर होगा ठहराव
LP Live, New Delhi: पीएम नरेंद्र मोदी 18 जुलाई शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी की जनसभा से तीन अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इन ट्रेनों का ठहराव उत्तर प्रदेश के कई अलग अलग रेलवे स्टेशनों पर भी होगा, जिनका फायदा यात्रियों को मिलेगा।

How to Make a News Portal

पीएम नरेंद्र मोदी 18 जुलाई शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी की जनसभा से तीनों अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें से पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से चलने वाली ट्रेन उत्तर प्रदेश के गोमती नगर (लखनऊ), एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और वाराणसी कैंट स्टेशन तथा दो ट्रेनें गोरखपुर स्टेशन से होकर जाएंगी। रेलवे की यह नई पहल ‘वंदे भारत’ के बाद आम जनता के लिए गैर वातानुकूलित (नॉन-एसी) लेकिन सुविधायुक्त ट्रेनों की बड़ी सौगात मानी जा रही है। अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस खासतौर पर मध्यम और निम्न आय वर्ग के यात्रियों के लिए डिजाइन की गई है, जिसमें स्लीपर और जनरल कोच शामिल हैं। इसका किराया भी काफी कम रखा गया है। डब्ल्यूएपी-5 श्रेणी के दो इंजन लगाने के बाद भी इस ट्रेन की औसत गति 42.77 किलोमीटर से 46. 47 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है।

मालदा-टाउन गोमतीनगर अमृत भारत सुपरफास्ट ट्रेन मालदा टाउन से अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन हर गुरुवार को शाम 7:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन शुक्रवार को दोपहर 3:40 बजे गोमतीनगर स्टेशन (लखनऊ)पहुंचेगी। वापसी दिशा में अमृत भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से प्रत्येक शुक्रवार शाम 6:40 बजे खुलेगी। इसके अगले दिन मालदा टाउन शाम 4:40 बजे पहुंचने की संभावना है। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल की 22 बोगियां होंगी। इसमें दो इंजन लगे रहेंगे। इस ट्रेन का ठहराव न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, कुईल, शेखपुर, नवादा, तिलैया, गया, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट स्टेशनों पर होगा।

राजेंद्र नगर-नई दिल्ली अमृत भारत सुपरफास्ट ट्रेन बिहार की राजधानी पटना से नई दिल्ली के लिए चलेगी। यह ट्रेन राजेंद्रनगर टर्मिनल से सुबह 11:45 बजे चलेगी और पटना जंक्शन 12 बजे, दानापुर 12:30, आरा 13:15 और बक्सर 14:10 बजे पहुंचेगी, जहां से वह उत्तर प्रदेश में डीडीयू जंक्शन पर 15:40 बजे ट्रेन पहुंने के बाद सुबेदारगंज 18:15 बजे, गोविंदपुरी 20:40 बजे और गाजियाबाद 2:40 बजे होते हुए नई दिल्ली अगले दिन सुबह 4 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इस तरह करीब 15 घंटे 45 मिनट में यह ट्रेन पटना से नई दिल्ली पहुंचेगी। 31 जुलाई से इसका नियमित परिचालन शुरू होगा। वापसी दिशा में भी यह ट्रेन नई दिल्ली से 1 अगस्त से रोजाना नई दिल्ली से 19:10 बजे खुलकर 19:46 बजे गाजियाबाद, अगले दिन 00:25 बजे गोविंदपुरी, 3:00 बजे सूबेदारगंज, 7:40 बजे डीडीयू, 8:58 बजे बक्सर, 9:55 बजे आरा, 10:28 बजे दानापुर, 10:50 बजे पटना रुकते हुए 11:45 बजे राजेंद्रनगर टर्मिनल पहुंचेगी।

दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत सुपरफास्ट ट्रेन दरभंगा से चलकर सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट से होते हुए गोमतीनगर (लखनऊ)पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 15561 दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को दोपहर 15:00 बजे दरभंगा से रवाना होकर रविवार सुबह 5:35 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 15562 अमृत भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से प्रत्येक रविवार सुबह 8:15 बजे चलकर रात 12:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, हरीनगर, नरकटियागंज, सिकटा, रक्सौल, घोरासन, बैरंगिया, जनकपुर रोड और कमतौल स्टेशनों पर होगा।

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 3 1 5 3 4
Total views : 90190

Follow us on