यूपी के मुख्य सचिव को फिर मिला सेवा विस्तार
तीन विस्तार लेने वाले पहले आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा


LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को एक बार फिर सेवा विस्ताार दिया गया है। मिश्रा यूपी में ऐसे पहले आईएएस अधिकारी बने, जिन्हें तीन बार सेवा विस्तार दिया गया है।
योगी सरकार में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को छह माह के सेवा विस्तार को केंद्र सरकार से मिली मंजूरी के बाद उन्होंने एक रिकार्ड कायम कर लिया है। यानी मिश्रा ने यूपी के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्य सचिव के रूप में एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है। जबकि देश में वह ऐसे पहले आईएएस अधिकारी बन गये हैं, जिन्हें सेवानिवृत्ति के बाद मुख्य सचिव (सीएस) के रूप में पहले ही तीन सेवा विस्तार मिल चुका है।

गौरतलब है कि केंद्र की मंजूरी के बाद यूपी सरकार ने रविवार को मिश्रा को राज्य के मुख्य सचिव के रूप में छह महीने का विस्तार देने के आदेश जारी कर दिए हैं। वह इस पद पर 31 दिसंबर, 2021 से काम कर रहे थे और अब इस तीसरे सेवा विस्तार के बाद उनका मुख्य सचिव के कार्यकाल को छह महीने यानी 30 जून 2024 तक रहेगा।
