उत्तर प्रदेशकरियरट्रेंडिंगराजनीतिव्यापार

मुरादाबाद: सीएम योगी ने पांच हजार से ज्यादा युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेले में 175.50 करोड़ से ज्यादा का ऋण वितरण

मुरादाबाद में 401 करोड़ की 292 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया
LP Live, Moradabad/Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में आयोजित जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेला में पांच हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। वहीं 175.50 करोड़ से ज्यादा के ऋण वितरण और 2,500 युवाओं को टैबलेट भी वितरित किये। सीएम योगी ने समारोह के दौरान 401 करोड़ की 292 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

उत्तर प्रदेश में लगातार जारी जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेलों के तहत सोमवार को मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र, टैबलेट और ऋण वितरण करने के अलावा जनपद की विकास परियोजनाओं को भी पटरी पर उतारा है। समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि विगत साढ़े सात वर्ष में उत्तर प्रदेश ने विकास के नए आयामों को छुआ है। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश का सीडी अनुपात 44 फीसदी था, जो आज बढ़कर 60 फीसदी तक जा चुका है और इसे 65 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य है। उत्तर प्रदेश देश के विकास का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है उसी प्रकार मुरादाबाद भी उत्तर प्रदेश के विकास का ग्रोथ इंजन बन रहा है। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले जब उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी निकलती थी तो चाचा-भतीजा की जोड़ी वसूली करती थी, तो न्यायालय को नियुक्तियों पर रोक लगानी पड़ती थी। आज यूपी में युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है, जिसमें योग्य अभ्यर्थियों को बिना किसी भेदभाव के नौकरियां मिल रही हैं।

डेढ़ लाख से ज्यादा पुलिसकर्मियों की भर्ती हुई
सीएम योगी ने कहा कि यूपी में डबल इंजर सरकार में अब तक 1,60,000 से ज्यादा पुलिस कार्मिकों की भर्ती हो चुकी हैं,जिसमें बीस फीसदी बेटियां शामिल हैं। हाल ही में हुई परीक्षा के परिणा के बाद 40 हजार पदों के लिए फिर भर्ती निकाली जाएगी। सरकार का लक्ष्य अगले दो साल में दो लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का है। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश देश की नंबर दो की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन चुका है और अगले 3-4 वर्ष में उत्तर प्रदेश देश की नंबर एक की अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने जा रहा है।

कुंदरकी विधानसभा में 156 परियोजनाएं
सीएम योगी ने कहा कि इस कार्यक्रम में लोकार्पित और शिलान्यास होने वाली परियोजनाओं में 156 परियोजनाएं कुंदरकी विधानसभा के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद आज एयर कनेक्टिविटी से जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को धरातल पर उतार रहा है। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के हस्तशिल्पियों और कारीगरों ने अपनी कारीगरी का लोहा पूरी दुनिया को मनवाया है।

कुंवर सर्वेश सिंह नाम पर द्वार का नामकरण
कार्यक्रम में पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह के नाम पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के प्रवेश द्वार का नामकरण किया गया। साथ ही उनके नाम पर एक पार्क का शिलान्यास हुआ, जिसमें उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, माध्यमिक शिक्षा की मंत्री गुलाब देवी, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता कपिल देव अग्रवाल, संसदीय कार्य तथा औद्योगिक विकास मंत्री राज्य जसवंत सैनी, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button