उत्तर प्रदेशउत्तराखंडराज्य

मुजफ्फरनगर में हुआ कांवड़ कंट्रोल रूम शुरू, डीएम, एसएसपी व मंत्री ने सीसीटीवी से की निगरानी

LP Live, Muzaffarnagar: सावन शुरू होते ही कांवड़ियों की सुविधा के लिए शिवचौक पर शनिवार को कंट्रोल रूप व खोया-पाया केंद्र का शुभारंभ हो गया। उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने डीएम व एसएसपी के साथ मिलकर कांवड़ यात्रा व मेले को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से कांवड़ कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। कांवड़ कंट्रोल रूम के साथ खोया पाया केन्द्र भी बनाया गया है। इस कांवड कंट्रोल रूम के द्वारा कांवड़ यात्रा पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, वहीं कांवड़ियों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।

 

नगरपालिका प्रशासन ने बनाया हैं कंट्रोल रूप, लगाई कर्मचारियों की ड्यूटी

नगर पालिका के द्वारा शिव चौक पर कांवड़ कंट्रोल रूम और खोया पाया केन्द्र बनाया गया है। उद्घाटन अवसर पर डीएम उमेश मिश्रा, एसएसपी संजय वर्मा ने संयुक्त रूप से सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही कांवड़ यात्रा की निगरानी की व्यवस्था को परखा और सतर्क रहकर सुरक्षा को लेकर निर्देश दिये। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कंट्रोल रूम के माध्यम से शिव भक्त कांवड़ियों का जिले और नगर में स्वागत करते हुए शासन व प्रशासन, पालिका और स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर, सीओ सिटी राजू कुमार साव, सभासद मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, रजत धीमान, शौकत अंसारी, देवेश कौशिक, योगेश मित्तल, अन्नू कुरैशी, मोहित मलिक, हनी पाल, मौ. खालिद, विजय चिंटू, शहजाद चीकू, हिमांशु कौशिक, अमित पटपटिया, हसीब राणा, प्रमोद कुमार, शोभित गुप्ता, नौशाद पहलवान, व्यापारी कृष्णगोपाल मित्तल, शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा, सुनील तायल, विशाल गर्ग, रोहिल वाल्मीकि, सुरेन्द्र अग्रवाल, एई निर्माण नैपाल सिंह, जेई राजीव सोनकर, लिपिक तनवीर आलम आदि मौजूद रहे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button