मुख्यमंत्री योगी ने दी विकास परियोजनाओं की सौगात
गोरखपुर में किया 343 करोड़ की 76 विकास परियोजनाओं लोकार्पण व शिलान्यास
कानून संरक्षण के लिए सेंध लगाने की इजाजत किसी को नहीं: मुख्यमंत्री
LP Live, Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर जिले को 343 करोड़ रुपये की 76 विकास परियोजनाओं की सौगात दी है, जिसमें 35 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 41 परियोजनाओं की आधारशिला रखी। यूपी सरकार ने विकास के साथ जनहित की योजनाओं से गोरखपुर को एक नई पहचान दी है।
गोरखपुर के मानसरोवर रामलीला मैदान में रविवार को आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 76 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार विकास, लोक कल्याण व बिना भेदभाव सभी लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित और समर्पित है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में बैरियर बनने वाले स्वतः बेनकाब होते नजर आ रहे हैं। उन्होंने विकास व जनकल्याण के लिए सुदृढ़ कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में अब कानून को बंधक बनाकर व्यवस्था में सेंध लगाने की किसी को इजाजत किसी को नहीं है।
इन परियोजनाओं हुआ लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी ने इस मौके पर जहां 35 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण कर उन्हें जनता को समर्पित किया है, वहीं 41 परियोजनाओं का शिलान्यास करके विकास को विस्तार देने के लिए कदम बढ़ाया है। इन परियोजनाओं में निर्माण इकाई जल निगम नगरीय की 193 करोड़ 69 लाख 70 हजार रुपये की 2, यूपीआरएनएस प्रथम की 4 करोड़ 32 लाख 68 हजार रुपये की 3 और नगर निगम की 19 करोड़ 8 लाख 19 हजार रुपये की 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
विरासत संजोने को बनेगा गौरव संग्रहालय
गोरखपुर में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 24 करोड़ 40 हजार रुपये की 5, यूपी प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन की 20 करोड़ 43 लाख की 1, यूपीआरएनएस प्रथम की 22 करोड़ 58 लाख की 4, नगर निकाय की 4 करोड़ 23 लाख 45 हजार की 8, लोक निर्माण विभाग खंड तीन की 19 करोड़ 77 लाख 53 हजार की 1, डूडा की 2 करोड़ 43 लाख 44 हजार रुपये की 19, और सीएण्डडीएस यूनिट 19 की 31 करोड़ 94 लाख 95 हजार रुपये की 3 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन सभी परियोजनाओं में सड़क, नाली, सीवरेज मैनेजमेंट, जलनिकासी जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ ट्रामा सेंटर, विरासत के सम्मान के लिए 20.43 करोड़ की लागत से गौरव संग्रहालय, शहर के व्यस्त इलाके घंटाघर में जाम से निजात दिलाने के लिए 27.53 करोड़ रुपये की लागत वाले बंधू सिंह कामर्शियल कॉम्प्लेक्स व मल्टीलेवल पार्किंग का शिलान्यास भी शामिल है।
रवि किशन ने की मोदी-योगी की प्रशंसा
लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी जैसे लोग सदियों में अवतरित होते हैं। दोनों नेतृत्वकर्ता निस्वार्थ त्यागी हैं जो सिर्फ जनता के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी और गोरखपुर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक श्रीराम चौहान, महेंद्रपाल सिंह, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ल, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पार्षद पवन त्रिपाठी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।