LP Live, Muzaffarnagar: उच्च शिक्षा, व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास के अंतर्गत मुज़फ्फरनगर में जागरूकता अभियान का आयोजन मौलाना हम्माद साहब के नेतृत्व में किया गया।
इस कार्यक्रम में हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन के कार्मिकों की उपस्थिति में छात्राओं को उच्च शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें उपलब्ध योजनाओं का लाभ दिलाना तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करना रहा। इसी क्रम में मंगलवार को स्कूल इदरतुष सलिहत में फोटो बूथ अभियान का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्राओं को पहचान आधारित योजनाओं से जोड़ने और डिजिटल सेवाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रमों में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।