मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में तैयार की चुनावी रणनीति


एमपी की 39 और छत्तीसगढ़ की 21 सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान
LP Live, New Delhi: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने दोनों राज्यों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में एक दिन पहले पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की चुनावी रणनीति तैयार की गई। बैठक में उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर भी चर्चा हुई, जिसके बाद गुरुवार को भाजपा ने 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा सीटो वाले मध्य प्रदेश में 39 सीटों और 90 सदस्यीय विधानसभा सीट वाले छत्तीसगढ़ की 21 सीटों के भाजपा उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए पहली सूची जारी कर दी है। दोनों राज्यों में आगामी महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव का हालांकि भी चुनाव आयोग ने ऐलान नहीं किया है ,लेकिन भाजपा ने मध्य प्रदेश में सत्ता को दोहराने और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को हटाकर सत्ता में वापसी करने के लिए रणनीति के साथ कमर कस ली है। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।

प्रमुख उम्मीदवारों में सांसद भी शामिल
भाजपा हाईकमान ने भाजपा एससी मोर्चा के अध्यक्ष लाल सिंह आर्य मध्य प्रदेश की गोहद विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है, तो पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धुर्वे को शाहपुरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए जारी पहली सूची में भाजपा ने पांच-पांच महिलाओं के नाम उम्मीदवार के रुप में घोषित किये हैं। इन महिलाओं में मध्य प्रदेश से सरला विजेंद्र रावत (सबलगढ़), प्रियंका मीणा (चाचौड़ा), ललिता यादव (छतरपुर), अंचल सोनकर (जबलपुर पूर्व), निर्मला भूरिया (पेटलावाद) को उम्मीदवार बनाया है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ से भाजपा उम्मीदवार के रुप में लक्ष्मी राजवाड़े (भटगांव), शकुंतला सिंह पोर्थे (प्रतापपुर), सरला कोसरिया (सरायपाली), अलका चंद्राकर (खल्लारी), गीता घासी साहू (खुज्जी) के नाम का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के सामने पाटन विधानसभा सीट सो भाजपा ने दुर्ग सांसद विजय बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है।
