पीआर पब्लिक में हुई रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिता


LP Live, Muzaffarnagar: पीआर पब्लिक स्कूल में शनिवार को भारत विकास परिषद मुजफ्फरनगर मेन के तत्वावधान में वृक्षारोपण तथा इंटर- हाउस मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष शशिकांत मित्तल, प्रवीण कुमार जिला सहसंयोजक, श्री शिशुकांत गर्ग, डायरेक्टर अनघ सिंघल, रेखा सिंघल, प्रधानाचार्य मानसी सिंघल, अशोक सिंघल आदि ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर हुई प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्राओं को हर्षवर्धन जैन, संजय मिश्रा, नवनीत कुमार गुप्ता,नीरज कुमार सिंघल ने पुरस्कृत किया। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 वर्ग तथा कक्षा 9 से 12 वर्ग दोनों में लिली हाउस विजेता रहा। मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 11 से प्रथम स्थान पर विधि कलसन, द्वितीय स्थान पर मुस्कान ,और तृतीय स्थान पर सारा सिंह रही। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों को अपने रचनात्मक कौशल को निखारने और सबसे महत्वपूर्ण, एक टीम के रूप में काम करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में केपी राठी, विनोद अग्रवाल, मनीष गर्ग, मीना सिंघल, पुरुषोत्तम सिंघल, राजकुमार गुप्ता, राजेंद्र कुमार सैनी, राजकुमार गर्ग, सुखबीर सिंह , बृजभूषण गुप्ता, डा. दीपक गर्ग आदि मौजूद रहे।
