

पर्यटकों पर आतंकी हमले पर सख्त मोदी सरकार की एक ओर कार्रवाई
LP Live, New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में पाक समर्थित आतंकवाद के खिलाफ सख्त फैसले लेकर पाकिस्तान की चिंता बढ़ा दी है। वहीं केंद्र सरकार ने आईटी मंत्रालय को आदेश दिया है कि भारत में पाकिस्तान सरकार की वेबसाइट और X अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाए।

भारत की सुरक्षा मामलो की कैबिनेट की बैठक में पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार एक्शन मोड में है। आतंकवाद के खिलाफ जहां जम्मू कश्मीर में सेना और पुलिस ने आतंकवादियों की तलाश में सर्च आपरेशन तेज कर दिये हैं। वहीं भारत ने सिंधु जल समझौता स्थगित करते हुए अटारी बोर्डर बंद कर दिया है। वहीं भारत और पाकिस्तान में एक दूसरे के दूतावासों को बंद करने का निर्णय लिया है। भारत ने पाकिस्तानियों के वीजा को तत्काल प्रभाव से रद्द करके 48 घंटे में पाक नागरिकों को भारत छोडने का अल्टीमेटम दे दिया है। वहीं भारत ने पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट की देश में पहुंच को रोक दिया है यानी पाकिस्तान सरकार का एक्स हैंडल भारत में नहीं दिखेगा और ना ही उसके कोई पोस्ट नजर आएंगे। हालांकि पाकिस्तान और भारत के बाहर अन्य देशों में यह अकाउंट एक्टिव दिखेगा। यानी अब ए्क्स हैंडल के अलावा पाकिस्तान सरकार की आधिकारिक वेबसाइट को भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। भारत में https://pakistan.gov.pk/ को एक्सेस नहीं किया जा सकता है।पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार का यह एक और बड़ा कदम है। यह कदम इसलिए जरूरी था क्योंकि पाकिस्तान सरकार अपने इन सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए भारत में प्रोपेगेंडा फैलाता है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 5 बड़े फैसले
-भारत ने पाक से सिंधु जल समझौता रोका
-अटारी स्थित चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया
-पाक नागरिकों को सार्क वीजा स्कीम के तहत दिया गया वीजा रद
-पाक उच्चायोग के रक्षा, नौसेना व वायुसेना सलाहकारों को वापस भेजा जाएगा
-पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 की गई
