भारत-चीन सीमा पर तैनात होंगे ‘जोरावर’ जैसे खौफनाक टैंक
केंद्र सरकार का सीमाओं पर सुरक्षा को चाकचौबंद करने का फैसला


भारतीय सेना में जल्द शामिल होंगे लाइट टैंक्स
LP Live, New Delhi: केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया के तहत भारतीय सेना के लिए लाइट टैंक्स खरीदने की योजना है। रक्षा मंत्रालय ने भारत-चीन सीमा पर सुरक्षा को अभेद बनाने के लिए जोरावर जैसे टैंक्स तैनात करने का फैसला किया गया, ताकि चीनी सैनिकों की घुसपैठ और गतिविधियों को मुकाबला किया जा सके।
सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय जल्द ही मेक इन इंडिया के तहत भारतीय सेना के लिए 354 लाइट टैंक्स खरीदने पर विचार कर रहा है, जिन्हें भारत-चीन की सीमा पर तैनात किया जाएगा। बताया गया है कि रक्षा मंत्रालय की एक हाईलेवल कमेटी टैंक्स खरीदी के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्रालय की उच्चस्तरीय समिति में जल्द ही 354 लाइट टैंक्स की खरीदने के लिए चर्चा हो चुकी है, अब केवल उस पर अंतिम फैसले के बाद महुर लगाना बाकी है। भारत व चीन के विवादों के बीच रक्षा मंत्रालय अपनी सीमाओं को सुरक्षा की दृष्टि से मजबूती देने की योजना पर काम करने का काम शुरू किया है। हालांकि इन लाइट टैंक्स का डिजाइन मुख्य रूप से मैदानी और रेगिस्तानी इलाकों में संचालन के लिए किया गया है, इनमें किसी प्रतिकूल हालातों में सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए सीमाओं या अन्य मोर्चो पर भी तैनात किया जा सकता है। इससे सैन्य क्षेत्र में अन्य दिक्कतों से भी सेना को राहत मिलेगी।

जल्द ही सेना में शामिल होगा टैंक्स ‘जोरावर’
भारतीय सेना को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने लाइट टैंक के लिए स्पेसिफिकेशंस जारी किए हैं। सेना में शामिल किये जाने वाले लाइट टैंक्स में एक का नाम जनरल ‘जोरावर’ रखा गया है, जिससे चीन जैसा देश भी खौफ खाता नजर आएगा। यह लाइट टैंक मध्यम युद्ध टैंक से अलग है और यह मैदानी, अर्ध रेगिस्तान या रेगिस्तानी क्षेत्र में पूर्णतया उपयोगी है। वहीं यह लाइट टैंक जोरावर, उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र (एचएए), सीमांत इलाकों और द्वीप क्षेत्रों में भी किसी प्रकार की इमरजेंसी में उपयोगी साबित हो सकेगा।
