
नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास में पहलगाम आतंकी हमले का जश्न मना था?
LP Live, New Delhi: भारत सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश देते हुए बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित कर दिया गया। भारत सरकार का आरोप है कि यह अधिकारी अपनी राजनयिक सीमाओं से बाहर जाकर उन गतिविधियों में शामिल था जो उसकी तय भूमिका के अनुरूप नहीं थीं।


भारत सरकार ने पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी अधिकारी को एक आधिकारिक डेमार्शे (कूटनीतिक विरोध पत्र) देते हुए अपनी आपत्ति और फैसले की औपचारिक जानकारी दी और यह भी स्पष्ट किया है कि यह फैसला पूरी जानकारी और प्रमाणों के आधार पर लिया गया है। इस अधिकारी को विदेश मंत्रालय ने 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का सख्त निर्देश दिया है। भारत-पाक रिश्तों में पहले से ही तनाव के बीच भारत सरकार यह निर्णय इसलिए भी अहम माना जा रहा है कि भारत की संप्रभुता और सुरक्षा को लेकर उसकी कड़ी नीति की कार्रवाई कितनी प्रभावी है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का नई दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग में केक काटकर जश्न मनाया गया था, जिसकी केक ले जाते पाक अधिकारियों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही थी।

क्या ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषणा?
अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक नियमों के तहत जब कोई विदेशी राजनयिक अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र की मर्यादाएं लांघता है या जासूसी जैसी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है तो उसे ‘अवांछित व्यक्ति’ घोषित किया जा सकता है। इस प्रक्रिया में मेज़बान देश को यह अधिकार होता है कि वह किसी भी राजनयिक को निष्कासित कर सकता है।











Total views : 89268