

LP Live, New Delhi: भारत के खिलाफ नापाक हरकतों से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। लेकिन सीमाओं की सुरक्षा कर रहे सीमा सुरक्षा बल लगातार पाक की ऐसी हरकतों का मुहंतोड़ जवाब दे रहा है। इसी सतर्कता के चलते बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर से लगी भारत-पाक सीमा से करोड़ो रुपये कीमत की एक किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की है। एक बार फिर पाकिस्तानी तस्करों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया। पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से जवानों ने 1 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की है।
बीएसएफ के सूत्रों के अनुसार जब सीमा सुरक्षा बल के जवानों का एक दल पंजाब के अमृतसर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बाड़ के आगे एरिया डोमिनेशन पेट्रोलिंग कर रहे थे तो भरोपाल गांव के पास मानव पैरों के निशान नजर आए। इन पैरो के निशानों के आधार पर जवानों ने छानबीन शुरू की और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। तभी जवानों को पीले रंग के तीन पैकेट नजर आए, जिनका वजन 1.080 किलोग्राम निकला। पैकेटों की जांच करने से पता चला कि उनमें नशीला पदार्थ हेरोइन है, जो तस्करी के लिए भारत भेजे गये, लेकिन जवानों की पेट्रोलिंग के चलते तस्कर उन्हें वहीं गिराकर भाग निकले। गौरतलब है कि सीमा पर कड़ी सुरक्षा के चलते पाक तस्करों की नापाक हरकतों को सफलता नहीं मिल पा रही है।

पंजाब पुलिस ने बरामद की 760 किग्रा हेरोइन
पंजाब के रास्ते पाकिस्तान से नशीले पदार्थो की तस्करी के मामले में पंजाब पुलिस ने 5 जुलाई 2022 से अब तक 1628 बड़े तस्करों समेत 11360 नशा-तस्करों को गिरफ़्तार किया है। इस दौरान दर्ज 8458 मामलों में 962 व्यावसायिक मात्रा से संबंधित हैं। पंजाब पुलिस ने तलाशी अभियान के तहत इस दौरान 8 महीनों में 760.28 किग्रा हेरोइन बरामद की है। इसके अलावा, पुलिस ने 464.18 किलोग्राम अफीम, 586 किलोग्राम गांजा, 270 क्विंटल पोस्त, और 53.73 लाख टैबलेट/कैप्सूल/इंजेक्शन/फार्मा ओपिऑयड की शीशियाँ भी बरामद की हैं। इसके साथ ही नशा तस्करों के कब्जे से 10.36 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की गई है।
