दुनिया

बाली में दिखा पीएम मोदी का दम, अगले जी-20 बैठक की मेजबानी करेगा भारत

साझा बयान में प्रमुखता से शामिल हुआ पीएम मोदी का बयान

रूस पर 20 महाबली देशों को लाने में सफल रहे मोदी
LP Live, Bali( Indonesia): बाली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूसी राष्ट्रगपति व्ला2दिमीर पुतिन को दी गई सलाह और युद्ध को लेकर दिया गया बयान दुनिया के 20 देशों को एक साथ लाने का आधार बना। सम्मेलन के साझा बयान में पीएम मोदी के इस बयान को प्रमुखता के साथ शामिल किया गया।
इंडोनेशिया के बाली में संपन्न हुए इस सम्मेलन में जी-20 देशों की ओर से बुधवार को जारी साझा बयान में पीएम मोदी के उस समय बयान जिसमें उन्होंने कहा कहा था कि आज का दौर युद्ध का नहीं है, को प्रमुखता से शामिल किया गया है यही नहीं पीएम मोदी के परमाणु बम के इस्तेामाल पर चेतावनी को भी बयान का हिस्सा बनाया गया। पीएम मोदी ने मंगलवार को दिये गये बयान के आधार जी-20 देशों ने कूटनीति और संवाद पर बल दिया। गौरतलब है कि जी-20 देश रूस के यूक्रेन पर हमले के बयान को लेकर असमंजस में थे और पश्चिमी देशों और रूसी खेमे के बीच सहमति न बनने की वजह से स्थिति तनावपूर्ण स्थिति को सामान्य बनाने में पीएम मोदी का बहुचर्चित बयान को आधार बनाया गया।
भारत के हाथ में होगी जी-20 की कमान
विश्लेेषकों की माने तो भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान को जी-20 देशों द्वारा गंभीरता के साथ प्राथमिकता देना इस बात का संकेत है कि भारत की तस्वीर एक महाशक्ति बनने की राह पर है। वैसे भी यह भारत के दृष्टिकोण को ही दिखाता है जो अब जी-20 की कमान को संभालने जा रहा है। यही नहीं भारत की वजह से इस पर सहमति बन पाई। यही नहीं भारत ने पूरे बयान में कई अन्य महत्वोपूर्ण उल्लेाख शामिल कराने में अहम भूमिका निभाई। इसमें सतत विकास और जीवन शैली, जलवायु परिवर्तन के लिए नए लक्ष्य , एक स्वा स्य्ात , पोषण देने वाले खाद्यान, किसान, क्षेत्रीय ऊर्जा कनेक्टीविटी, ग्लो बल डिजिटल हेल्थर नेटवर्क, महामारी फंड, ओपेन डिजिटल इकोनॉमी आदि शामिल हैं। साथ ही भारत को अब जी-20 देशों की अध्य्क्षता मिल गई है। भारत अब अगले एक साल तक जी-20 देशों की कमान संभालेगा और 200 से ज्या दा कार्यक्रम आयोजित करेगा।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button