बाघा बोर्डर पर गडकरी ने फहराया तिरंगा, लाहौर से भी आएगा नजर
पंजाब: गडकरी ने की दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे निर्माण की समीक्षा
पंजाब में बन रहे हैं पांच ग्रीनफील्ड एवं आर्थिक गलियारे
LP Live, New Delhi: केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने पंजाब प्रवास के दौरान दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (डीएके) और अमृतसर बाईपास के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की समीक्षा भी की। वहीं उन्होंने अटारी बाघा बॉर्डर पर देश पहुंचकर सबसे ऊंचे तिरंगा फहराया। खासबात है कि भारत का यह तिरंगा पाकिस्तान के लाहौर से भी नजर आता रहेगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को पंजाब का दौरा किया, जहां उन्होंने पंजाब लोक निर्माण विभाग के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ और अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला के साथ दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (डीएके) और अमृतसर बाईपास के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। वहीं इन निर्माण कार्यो में प्रगति की समीक्षा भी की। देश में 669 किलोमीटर लंबे दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण 40 हजार करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। वहीं पंजाब में पंजाब में 29 हजार करोड़ रुपये की लागत से पांच ग्रीनफील्ड एवं आर्थिक गलियारे बनाए जा रहे हैं। दिल्ली-अमृतसर-कटरा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली से अमृतसर चार घंटे में और दिल्ली से कटरा छह घंटे में सफर किया जा सकेगा। फिलहाल दिल्ली से कटरा की दूरी 727 किलोमीटर है, जो एक्सप्रेस वे के बाद 58 किलोमीटर की दूरी घट जाएगी।
किस राज्यों से गुजरेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे
दिल्ली के केएमपी से शुरू होकर हरियाणा में बनाई जा रही इस एक्सप्रेसवे की लम्बाई 137 किलोमीटर है। पंजाब में इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 399 किलोमीटर है, जिसमें से 296 किलोमीटर का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। जम्मू एवं कश्मीर में इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 135 किलोमीटर है, जिसमें से 120 किलोमीटर का निर्माण चल रहा है। पंजाब में यह एक्सप्रेसवे पटियाला, संगरूर, मलेरकोटला, लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, गुरुदासपुर जैसे औद्योगिक क्षेत्रों से होकर गुजरेगा।
सबसे लंबा पुल बनेगा
इस गलियारे की एक प्रमुख विशेषता ब्यास नदी पर बनने वाला एशिया का सबसे लंबा 1300 मीटर लंबा केबल आधारित पुल है। यह एक्सप्रेसवे सिख समुदाय के प्रमुख धार्मिक स्थलों-स्वर्ण मंदिर, कपूरथला जिले में स्थित सुल्तानपुर लोधी गुरुद्वारा, गोइंदवाल साहिब गुरुद्वारा, खंडूर साहिब गुरुद्वारा, गुरुद्वारा दरबार साहिब (तरनतारन)-को कटरा में माता दरबार वैष्णो देवी तक जोड़ेगा। कुल 1475 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 50 किलोमीटर लंबे चार-लेन वाले अमृतसर बाईपास का कार्य प्रगति पर है। इसके बन जाने पर तरनतारन से अमृतसर एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी। यह बाईपास अमृतसर की ट्रैफिक समस्या को हल करने में कारगर साबित होगा।
अटारी बाघा बोर्डर पहुंचे
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पंजाब के दौरे के दौरान अटारी बाघा बॉर्डर पर देश का सबसे ऊंचे तिरंगा फहराया। अटारी सीमा पर जयंती द्वार के सामने स्थापित इस ध्वज पर 305 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। गडकरी सबसे पहले श्री दरबार साहिब मत्था टेकने पहुंचे। जिसके बाद वह दिल्ली-कटड़ा नेशनल हाईवे का दौरा कर निरीक्षण किया।