
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। एनसीआर में शामिल मुजफ्फरनगर में प्रदूषण को नियंत्रण में करने के लिए प्रयास जारी है। लगातार रात में हो रही चैकिंग के साथ गुरुवार को दिन में भी विभिन्न स्थानों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान सूजडू में दो स्लैग यूनिट को सील कर दिया गया।
क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी गीतेश चंद्रा के नेतृत्व में एक टीम शहर के सूजडू क्षेत्र में चल रही इकाइयों की जांच के लिए पहुंचे। वहां अवैध रूप से प्रदूषण मानकों के विपरित चल रही दो स्लैग यूनिटों अवैध मिली। प्रदूषण बोर्ड के अवर अभियंता कुंवर संतोष कुमार ने बताया कि सुजडू के कुंगरपट्टी स्थित आसिफ और अन्नू की स्लैग यूनिट फैक्ट्री की जांच की गई। इस दौरान इकाइयों के संचालन के लिए विभागों की एनओसी सहित कई दस्तावेज नहीं मिले। प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने पर्यावरण को दूषित करने वाली इन दोनों स्लैग फैक्ट्रियों को सील कर दी है।
केके डुप्लेक्स समेत तीन पेपर मिलों में प्रदूषण विभाग की सख्ती
Post Views: 107













Total views : 194926