दिल्ली-एनसीआरराजनीतिशिक्षास्वास्थ्यहरियाणा

प्रदूषण: दिल्ली की तर्ज पर हरियाणा में भी स्कूल बंद

हरियाणा में पराली जलाने से आसपास की वायु गुणवत्ता हुई खतरनाक

कक्षा पांच तक के स्कूलों के बच्चों की होगी ऑनलाइन पढ़ाई
LP Live , Chandigarh: हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं के कारण बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली, हरियाणा और आस पास बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के बाद हरियाणा सरकार ने भी कक्षा पांच तक के सभी स्कूलों को अस्थायी रुप से बंद करने को निर्देश जारी किये हैं और बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन चलाई जाएंगी।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में तेजी से बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए दो दिन पहले ही कक्षा पांच तक के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिये थे, जहां ऑनलाइन पढ़ाई शुरु कर दी गई है। हरियाणा व आसपास पराली जलाने की घटनाओं के कारण दिल्ली व आसपास के क्षेत्र में वायु प्रदूषण की खतरनाक होती गुणवत्ता को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी राज्य के कक्षा पांच तक के सभी स्कूलों को बंद करके ऑनलाइन कक्षाएं शुरु करने के निर्देश दिये हैं। इस संबन्ध में हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलाउपायुक्तों को पत्र भेजकर इन आदेशों का अनुपालन करने को कहा है।

पराली जलाने का सिलसिला जारी
दरअसल हरियाणा व पंजाब तथा आसपास के इलाकों में पराली जलाने की घटनाओं में कोई कमी न आने से दिल्ली और आस-पास के इलाकों में प्रदुषण का कहर बढ़ने लगा है। दिल्ली में तो वायु प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक होता जा रहा है। हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं का सिलसिला जारी है, जिसके लिए सोशल मीडिया पर जारी एक एक वीडियों में शनिवार को भी रोहतक-भिवानी रोड पर पराली जलाने की घटना सामने आई है।

दिल्ली में इन वाहनों पर प्रतिबंध
दिल्ली में लगातार वायु गुणवत्ता के खतरनाक होते स्तर को देखते हुए सरकार ने ई-बस और सीएनजी से चलने वाली बस को छोड़कर अंतरराज्यीय बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया. इसके अलावा बीएस 3 पेट्रोल, बीएस 4 डीजल चार पहिया वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है और उल्लंघन करने पर 20,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। शनिवार की सुबह दिल्ली में एक्यूआई 407 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button