अपराध
दुबई में काम दिलाने के नाम पर ठगी
LP Live, Muzaffarnagar :भोपा कस्बा के भोकरहेड़ी में युवक से दुबई भेजकर काम दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने थाने पर तभी देकर कार्रवाई की मांग की है।


भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी नसीम ने दी तहरीर में बताया कि उसके कस्बे के ही रहने वाले एक युवक ने उसे सड़क निर्माण कार्य में काम करने के लिए दुबई भेजने की एवज में 1 लाख 50 हजार रुपये लिए थे। आरोपी ने दुबई जाने के लिए गत 14 सितंबर का टिकट भी कराकर दिया था। दुबई में युवक द्वारा बताई गई जगह पर पहुंचने पर उसे अपने साथ धोखाधड़ी होने का अहसास हुआ। युवक ने आरोपी से संपर्क कर 24 सितंबर को वापसी का टिकट कराया। भारत वापिस आकर जब पीड़ित ने अपने रुपये मांगे तो आरोपी ने उसे गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
