

गुजरात में भी ड्रोन से हमले का प्रयास, सेना दे रही करारा जवाब
LP Live, New Delhi: शायद पाकिस्तान के लिए सीज फायरे के लिए कोई मायने नहीं है। यानी आपरेशन सिंदूर के तहत भारत के ताबड़तोड़ हमलों से बैकफुट पर आए पाकिस्तान ने युद्ध विराम की घोषणा के बावजूद एक फिर से अपनी नापक हरकत शुरु कर दी। पाकिस्तान की ओर से अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर फायरिंग हो रही है। वहीं पाकिस्तान ने तीन घंटे बाद फिर रात होते ही जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग, गोलाबारी और ड्रोन हमले शुरु कर दिये, जिसका भारतीय सेना व सुरक्षाबल मुहंतोड़ जवाब दे रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका की मध्यस्थता में दोनों देशों में शनिवार शाम पांच बजे युद्ध विराम लागू करने की घोषणा की गई, लेकिन शनिवार शाम 5 बजे ही युद्ध विराम यानी सीजफायर लागू किया गया, जिसके महज 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन करते हुए पिछले दो दिनों की तरह ही रात होते ही शनिवार रात 8 बजे फिर जम्मू-कश्मीर के अखनूर, पुंछ, नौशेरा, श्रीनगर, आरएसपुरा, सांबा, उधमपुर में फायरिंग शुरु कर दी। उधमपुर में ब्लैकआउट के बीच भारत की वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका। यहां आसमान में लाल धारियां दिखीं और विस्फोटों की आवाज़ सुनाई दी। राजौरी में शेलिंग (तोप और मोर्टार) और उधमपुर में ड्रोन से हमला किया। अमेरिका की मध्यस्थता में दोनों देशों में शनिवार शाम पांच बजे युद्ध विराम लागू करने की घोषणा की गई, लेकिन श्रीनगर और गांदरबल और नगरोटा में भी ड्रोन से हो रहे हमलों को भारतीय सेना ने जमीन पर आने से पहले ही हवा में तबाह कर दिया। श्रीनगर में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया।

हमलों का जवाब दे रही सेना
सीजफायर के बाद पाकिस्तान के हमलों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर वाले जिलों में निरस्त किये गये ब्लैकआउट को फिर से लागू किया गया और सीमावर्ती जिलों व गांवों के लोगों को घर से न निकलने की एडवाइजरी जारी की गई है। जानकारी के मुताबिक श्रीनगर, बारामूला और छंब में भारी गोलीबारी हो रही है। वहीं राजौरी में पूरी तरह से ब्लैक आउट कर दिया गया है। कानाचक सेक्टर से मढ़ में तीन ड्रोन आसमान पर देखे गए हैं। कानाचक सेक्टर से मढ़ में तीन ड्रोन आसमान पर देखे गए हैं। वहीं उ श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी जा रही हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि श्रीनगर में कई विस्फोट के अलावा लालचौक, बीबी कैंट एरिया और सफापोरा में विस्फोट हुए हैं। सीजफायर उल्लंघन की पुष्टि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की भी प्रतिक्रिया करते हुए प्रकट की है। उन्होंने ट्वीटर पर ट्वीट कर लिखा, आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ?
पाक सेना ने युद्ध विराम मानने से किया इंकार
पाकिस्तान में एक बार फिर लोकतांत्रिक सत्ता और सैन्य शक्ति के बीच टकराव गहराता दिख रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान की सेना ने भारत के साथ हुए ताज़ा युद्धविराम समझौते को मानने से इनकार कर दिया है। जबकि प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की सरकार शांति बहाली के प्रयास में जुटी है, सेना का रुख इसके ठीक उलट दिखाई दे रहा है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग की खबरों ने इस मतभेद को और साफ कर दिया है।
कच्छ में कई ड्रोन हमले की कौशिश
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने दावा किया है कि रात को कच्छ में कई ड्रोन देखे गए हैं। इस वजह से पूरे शहर में ब्लैकआउट लागू किया गया और नागरिकों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है।
पाक ने किया पेशावर में भारतीय ड्रोन मार गिराने का दावा
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के तीन घंटे बाद पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने कहा है कि पेशावर एयरपोर्ट के पास एयर डिफेंस सिस्टम ने भारतीय ड्रोन को मार गिराया है। पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि भारत ने एलओसी पर कई जगहों पर बिना किसी उकसावे के फायरिंग की है, जिसका पाकिस्तान मजबूती के साथ जवाब दे रहा है। एलओसी पर हालात एक बार फिर तनावपूर्ण है।
