उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेशराजनीतिव्यापार

देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

पीएम मोदी ने वीडियो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिखाई हरी झंडी

आनंद विहार से दून के बीच मुजफ्फरनगर में भी रुकेगी नई ट्रेन
LP Live, New Delhi/Dehradun: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सत्रहवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को देहरादून से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। देहरादून रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) श्री गुरमीत सिंह मौजूद रहे, जबकि पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इस ट्रेन को रवाना किया। 29 मई से यह ट्रेन दिल्ली और देहरादून के बीच नियमित रुप से चलेगी।

नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देहरादून रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली और देहरादून के बीच ये चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन देश की राजधानी को और तेज गति से जोड़ेगी। इस ट्रेन से दिल्ली और देहरादून के बीच रेल सफर में अब समय काफी कम हो जाएगा। पीएम मोदी आज सुबह ही विदेश दौरे से दिल्ली वापस लौटे हैं, जिन्होंने इस वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करते हुए विश्वास जताया कि देवभूमि उत्तरांखड आने वाले समय में पूरे विश्व की आध्यात्मिक चेतना के आकर्षण का केंद्र बनेगा। हमें इस सामर्थ्य के अनुरूप भी राज्य का विकास करना होगा और यह दशक उत्तराखंड का होगा।

उत्तराखंड की बदली तस्वीर: वैष्णव
देहरादून रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह में सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर शामिल हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह बेहद सौभाग्य की बात है कि कि पीएम मोदी देवभूमि को वंदे भारत के रुप में एक बड़ी सौगात दे रहे हैं। आज से 10 साल जब रेलवे की विकास की बात आती थी तो केंद्र सरकार की तरफ से 187 करोड़ रुपए मिलते थे और 2014 में मोदी जी जब आए तो उन्होंने तुरंत उत्तराखंड के लिए फंड की व्यवस्था की। उत्तराखंड में रेलवे के लिए 2000-4000 करोड़ रुपए तक की व्यवस्था की और इस बार उन्होंने 5000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है।

सप्ताह में छह दिन चलेगी
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दिल्ली आनंद विहार से देहरादून आने वाली गाड़ी का नंबर 20457 रहेगा, जबकि देहरादून से दिल्ली आनंद विहार जाने वाली गाड़ी का नंबर 20458 रहेगा। सप्ताह में बुधवार को छोड़कर आठ कोच और 570 यात्री क्षमता वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस शेष सभी छह दिन संचालित होगी। दून से हरिद्वार के बीच राजाजी पार्क क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए औसतन रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा रखी गई है। यह ट्रेन आनंद विहार और देहरादून के बीच इस ट्रेन का मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुडकी व हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा।

ये रहेगी समय सारिणी
22457/22458 देहरादून-आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस (बुधवार को छोडकर सप्ताह के शेष छ: दिन) चलेगी। 22458 देहरादून-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से सुबह सात बजे रवाना होगी, जो पूर्वान्ह 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) पहुंच जाएगी। इस मार्ग पर देहरादून से चलकर यह ट्रेन 08.04 बजे हरिद्वार चार मिनट रुककर रवाना होगी, जो 08.49 बजे रुडकी (2मिनट), 09.27 बजे सहारनपुर(5 मिनट), 10.07 बजे मुजफ्फरनगर (2मिनट), 10.37 बजे मेरठ सिटी (2मिनट) और 11.45 बजे आंनद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वापसी दिशा में 22457 आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल से शाम 05.50 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 10.35 बजे देहरादून पहुंचेगी। इस दिशा से यह ट्रेन सायं 6.38 बजे मेरठ सिटी, 7.08 बजे मुजफ्फरनगर, 7.55 बजे सहारनपुर 8.31 बजे रुडकी और रात्रि 9.15 बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचकर रात्रि 10.35 बजे देहरादून पहुंच जाएगी।

ये होगा ट्रेन का किराया
देहरादून से दिल्ली के बीच चलाई गई वंदे भारत एक्सप्रेस में चेयर कार का किराया 900 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1695 रुपये होगा। जबकि आनंद विहार से देहरादून के सफर के लिए यात्रियों को एग्जीक्यूटिव श्रेणी में 1890 रुपए तथा कुर्सीयान श्रेणी में 1065 रुपए देना होगा। उत्तराखंड और देश की राजधानी को जोड़ने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन है, जबकि उत्तर रेलवे की ओर से संचालित होने वाली यह चौथी वंदे भारत ट्रेन होगी। अब तक देश में कुल 16 वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button