कार के उड़े परखच्चे और कई शव क्षत विक्षत हालत में मिले
LP Live, Dehradun: उत्तराखंड के देहरादून में हुए एक भीषण हादसे में तीन युवतियों समेत छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक घायल हुआ। एक कंटेनर से टकराने के बाद कार एक पेड़ में जा घुसी। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गये। पुलिस ने नागरिकों की मदद से कार से बामुश्किल शवों को निकाला और कंटेनर को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार देहरादून में यह हादसा हादसा कैंट क्षेत्र में ओएनजीसी चौक के पास रात्रि को उस समय हुआ, जब तेज गति से एक इनोवा कार पहले एक कंटेनर से टकराई और उसके बाद अनियंत्रित होकर दूसरी दिशा में पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार छह युवक-युवतियों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर के शव के चिथड़े उड़ गये। घटना की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नागरिकों की मदद से कार में क्षत विक्षत शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरु कर दी है।
मृतकों की हुई पहचान
इस दर्दनाक सड़क हादसे में मृतकों की पहचान कर ली गई है, जिसमें जीएमएस रोड़ निवासी गुनीत(19 वर्ष) निवासी जीएमएस रोड, राजेन्द्र नगर वर्तमान निवासी एवं चंबा हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी कुणाल (23 वर्ष), तिलक रोड निवासी नव्या गोयल (23 वर्ष), कालिदास रोड निवासी अतुल अग्रवाल (24 वर्ष), कांवली रोड निवासी कामाक्षा (20वर्ष) और राजपुर रोड निवासी ऋषव जैन शामिल हैं। जबकि 25 वर्षीय सिधेश अग्रवाल इस हादसें में गंभीर रुप से घायल हो गये हैं।