

आईआईटी कानपुर साइबर कमांडो तैयार करने में जुटा
पहले चरण में 350 लोगों को ट्रेनिंग, पांच हजार साइबर कमांडो की फोर्स होगी तैयार
LP Live, New Delhi: आज के आधुनिक युग में जहां लोगों को इंटरनेट के इस्तेमाल से काम करना आसान हो रहा है, वहीं साइबर अपराध भी सिर चढ़कर बोल रहा है और दुनियाभर में साइबर अपराध चरम पर पहुंच चुका है। मसलन साइबर अपराध सरकारी डाटा और जानी मानी कंपनियों के डाटा को चुराने और लोगों पर आर्थिक हमला करते आ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने साइबर अपराधों और अपराधियों का मुकाबला करने के लिए पांच हजार साइबर कमांडो की फोर्स तैयार करने की तैयारी की है।

दुनिया में तेजी से पैर पसारते साइबर अपराध पर शिंकजा कसना किसी भी देश के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्रालय ने अलग से साइबर कमांडो फोर्स का गठन करने का फैसला लिया है, ताकि साइबर हमलों को रोका जा सके। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने देशभर में लगभग 5 हजार साइबर कमांडो की एक विशेष फोर्स तैयार करने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए साइबर कमांडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आईआईटी कानपुर साइबर कमांडो के लिए लोगों को प्रशिक्षण दे रही है और अभी तक 36 साइबर कमांडो तैयार किये जा चुके हैं। इस कदम के तहत पहले चरण में 350 लोगों को प्रशिक्षण देकर पहला बैच तैयार किया जा रहा है। मसलन पहले चरण में देशभर से 350 लोगों को चुना गया है, जिन्हें अलग-अलग संस्थानों में ट्रेनिंग दी जाएगी। आईआईटी कानपुर में प्रशिक्षण पूरा होने के बाद जल्द ही बाकी संस्थानों में भी प्रशिक्षण शुरू होगा।
कई संस्थानों में शुरु हुआ प्रशिक्षण
गृह मंत्रालय का मानना है कि जब 350 साइबर कमांडो का दल तैयार हो जाएगा तो देश को एक मजबूत साइबर सुरक्षा बल मिल जाएगा। गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह यह प्रशिक्षण आईआईटी कानपुर के अलावा आईआईटी हैदराबाद, दिल्ली, कोटा, मद्रास, गांधीनगर और पुणे जैसे संस्थानों में चल रहा है। इसके अलावा सरदार वल्लभ भाई पटेल पुलिस अकादमी, राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और देश के अन्य बड़े संस्थानों में भी ट्रेनिंग होगी।
