दिल्ली, अहमदाबाद व मुंबई के बाद अब कोलकाता से अयोध्या की हवाई उड़ान
सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर किया एयर इंडिया उड़ान का शुभारंभ


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में केंद्रीय विमानन मंत्री ज्याेतिरादित्य सिंधया भी जुड़े
LP Live, Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोलकाता से अयोध्या के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट का शुभारंभ किया। लखनऊ में अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का शुभारंभ किया। वहीं मुख्यमंत्री ने प्रदेश के छह जिलों से अयोध्या के लिए हैलीकाप्टर सेवा शुरु करने का ऐलान भी किया है, जो श्रद्धालुओं को मंदिरों के दर्शन कराएगी।
सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर कोलकाता से अयोध्या के लिए एयर इंडिया की उड़ान की शुरुआत की। इससे पहले अयोध्या से दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई के बीच हवाई उड़ान शुरु की जा चुकी है। गौरतलब है कि गत 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अयोध्या के महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण उद्घाटन किया था। योगी ने इस मौके पर बताया कि जल्द ही अयोध्या से बेंगलुरू के लिए भी एयर इंडिया की यह वायुसेवा प्रारंभ होने जा रही है।

वाराणसी समेत छह जिलों से अयोध्या तक हेलीकॉप्टर सेवा
योगी सरकार ने राम भक्तों और पयर्टकों को हेलिकॉप्टर से अयोध्या धाम के दर्शन कराने का ऐलान किया है। सरकार प्रदेश के 6 जिलों से हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत लखनऊ से करेंगे। सरकार की ओर से प्रदेश के 6 जिलों से शुरू होने वाली हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता आपरेटर का चयन किया गया है, जो ऑपरेशनल मॉडल पर हेली सर्विसेस की सेवायें प्रदान करेगा। राम भक्तों और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर सेवा गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मथुरा और आगरा से मिलेगी। वहीं आने वाले समय में प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस सुविधा को जल्द शुरू किया जाएगा। सरकार ने इसकी जिम्मेदारी पर्यटन विभाग को दी गई है। इस सुविधा के लिए श्रद्धालुओं को पहले से बुकिंग करानी होगी।
मात्र 17 दिन में देश के चारों कोनों से जुड़ा अयोध्या धामः सिंधिया
कोलकाता से अयोध्या के लिए शुरु हुई हवाई यात्रा को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अयोध्या में एयरपोर्ट का उद्घाटन होने के बाद महज 17 दिनों में 17 दिन में श्रीराम की नगरी अयोध्या को देश के चारों कोनों से जोड़ दिया है। उन्होंने जहां राम का नाम, वहां पूरे होते हैं काम। आज एक और महत्वपूर्ण दिन है। पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास और प्रगति के मामले नई ऊंचाइयां छू रहा है। उन्होंने कहा कि एक दीवाली हमने पिछले वर्ष मनाई थी, दूसरी दीवाली हाल ही में तीन राज्यों के चुनाव नतीजों के समय मनाई गई थी और अब तीसरी दीवाली 22 जनवरी को मनाई जाने वाली है। संपूर्ण विश्व की 800 करोड़ जनता में जितने भी रामभक्त हैं 22 जनवरी 2024 उनके जीवन का सबसे स्मरणीय दिन होगा।
