
पुनर्गठन में की 504 ग्राम पंचायते खत्म, अब 57,695 ग्राम पंचायतों के लिए होगा चुनाव
LP Live, Lucknow: उत्तर प्रदेश में अगले साल 2026 में पंचायत चुनाव होने है। उससे पहले यूपी सरकार के पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत पुनर्गठन की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें राज्य की 504 ग्राम पंचायतों को खत्म कर दिया गया है और अब कुल 57,695 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।


सूत्रों के मुताबिक यूपी सरकार की जारी ग्राम पंचायत पुनर्गठन की अंतिम अधिसूचना में अब किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा। सूत्रों की मानें तो अप्रैल 2026 में पंचायत चुनाव के लिए मतदान की संभावना जताई जा रही है। यह चुनाव महज ग्राम प्रधान चुनने तक सीमित नहीं होंगे, बल्कि इसमें 826 ब्लॉक प्रमुख और 75 जिला पंचायत अध्यक्ष भी चुने जाएंगे।

पंचायत चुनाव पर पड़ेगा असर
ग्राम पंचायतों की संख्या में कटौती और प्रशासनिक पुनर्गठन का सीधा असर पंचायत चुनाव के नतीजों पर पड़ेगा। स्थानीय स्तर पर बदली हुई सीमाएं और घटती पंचायतें चुनावी रणनीति को पूरी तरह बदल सकती हैं। यह तय है कि 2026 का पंचायत चुनाव न सिर्फ स्थानीय सरकारों की दिशा तय करेगा, बल्कि 2027 की राजनीतिक पटकथा भी यहीं से लिखी जाएगी।











Total views : 88812