Select Language :

Home » उत्तर प्रदेश » जीएसटी पंजीकरण में देश का नंबर वन राज्य बना उत्तर प्रदेश

जीएसटी पंजीकरण में देश का नंबर वन राज्य बना उत्तर प्रदेश

सेंट्रल और स्टेट जीएसटी दोनों में यूनी ने महाराष्ट्र को पीछे धकेला
LP Live, New Delhi: देशभर में सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश आज जिस प्रकार से आर्थिक रफ्तार पकड़ रहा है, उसने साबित कर दिया है कि राज्य में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले कारोबारी रहते हैं। जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने वालों राज्यों में यह प्रदेश पहले पायदान पर है, जिसने सेंट्रल और स्टेट जीएसटी दोनों तरह के टेक्ट में महाराष्ट्र को भी पीछे छोड़ दिया है।

How to Make a News Portal

यह तथ्य केंद्र सरकार द्वारा 30 जून तक के जारी स्टेट व सेंट्रल जीएसटी रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों के जरिए सामने रखे हैं। दरअसल कभी देश के पिछड़े राज्यों में शामिल उत्तर प्रदेश आज देश में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले कारोबारियों का राज्य बनकर पहले स्थान पर पहुंच चुका है हैं। मसनल वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) रजिस्ट्रेशन में महाराष्ट्र को पीछे धकेलकर उत्तर प्रदेश देश में नंबर-एक राज्य बन चुका है। उत्तर प्रदेश में यदि जिले की बात करें तो उसमें गौतमबुद्ध नगर(नोएड) पहले पायदान पर है।

सेंट्रल स्टेट जीएसट में अव्वल
केंद्र सरकार के जारी आंकड़ों के मुताबिक सेंट्रल जीएसटी में पंजीकरण कराने वाले यूपी के कारोबारियों की संख्या 9,26,615 है। यह देश के सभी राज्यों से अधिक है। यूपी के इन कारोबारियों ने सिर्फ जून में ही 15,713 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में जमा किए हैं। सीजीएसटी पंजीकरण के मामले में दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। यहां ऐसे कारोबारियों की संख्या 7,71,529 है। इसके बाद गुजरात में 549927, तमिलनाडु में 481590 और कर्नाटक में 421523 व्यापारियों ने पंजीकरण कराया है। स्टेट जीएसटी पंजीकरण कराने वाले यूपी के कारोबारियों की संख्या 10,99,850 है। इन लोगों ने जून में प्रदेश सरकार के खजाने में 16266 करोड़ रुपये टैक्स जमा कराया। स्टेट जीएसटी पंजीकरण में भी दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है। यहां पंजीकरण 1092809 कारोबारियों ने पंजीकरण कराया है। इसके बाद गुजरात में 741343, तमिलनाडु में 692807 और कर्नाटक में 633750 कारोबारी रजिस्टर्ड हैं।

सबसे ज्यादा कारोबारी
केंद्र सरकार के जारी आंकड़ों में अव्वल रहे यूपी में सेंट्रल जीएसटी पंजीकरण कराने वाले सबसे अधिक 1,12,348 कारोबारी गौतमबुद्ध नगर जिले के हैं। जीएसटी के लिहाज से जिला 2 जोन में बंटा है। नोएडा इनकी संख्या 86772 और ग्रेटर नोएडा में 22253 है। इसी तरह स्टेट जीएसटी पंजीकरण कराने वाले कारोबारियों की संख्या गौतमबुद्ध नगर जिले में 1,14,674 है। नोएडा में 92421 और ग्रेटर नोएडा में इनकी संख्या 22253 है।

नोएडा राजस्व संग्रह में अव्वल
अपर आयुक्त ग्रेड-2 विवेक आर्य के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा जीएसटी कारोबारी गौतमबुद्ध नगर में ही हैं। वसूली भी सबसे ज्यादा यहीं होती है। वहीं दूसरा पहलू ये भी है कि फर्जी कंपनियों की संख्या भी सबसे ज्यादा नोएडा में यहीं है, जो जीएसटी कर चोरों की कमर तोड़ने में ऑनलाइन सिस्टम ने पकड़कर साबित किया है। इस सिस्टम की मदद से पता चला है कि जो फर्म टैक्स चोरी करती हैं या समय से टैक्स अदा नहीं करतीं, ऑनलाइन पोर्टल पर वह पहले ही दिखनी शुरू हो जाती हैं।

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 3 0 5 9 2
Total views : 88454

Follow us on