Select Language :

Home » देश » जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी ने किया विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज का उद्घाटन

जम्मू-कश्मीर: पीएम मोदी ने किया विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज का उद्घाटन

हाथ में तिरंगा लेकर चहलकदमी से पडोसी देशों को दिया बड़ा संदेश
LP Live, Jammu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज और अंजी खड्ड का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने हाथ में तिरंगा लेकर चिनाब ब्रिज चहल कदमी करके पाकिस्तान और चीन को बड़ा संदेश दिया। वहीं उन्होंने कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस रेल गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

How to Make a News Portal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर को बड़ी सौगात देते हुए दो प्रमुख रेलवे पुलों, चिनाब और अंजी खड्ड का उद्घाटन किया और कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस रेलवे पुल चिनाब ब्रिज का उद्घाटन किया है वह विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुलों में शुमार है। रियासी जिले में चिनाब नदी पर बना यह रेलवे पुल अपनी अनूठी भौगोलिक और तकनीकी विशिष्टताओं के कारण वैश्विक स्तर पर आकर्षण का केंद्र है। पीएम मोदी ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का उद्घाटन कर न केवल देश को एक बड़ी सौगात दी, बल्कि उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने हाथ में तिरंगा लेकर पुल पर चहलकदमी करते हुए पाकिस्तान और चीन को भी एक कड़ा संदेश दिया कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और कोई भी ताकत इसे भारत से अलग नहीं कर सकती। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे। इसका उद्घाटन करने से पहले पीएम मोदी ने पुल का निरीक्षण किया और इंजीनियरों और मजदूरों से बात की, जिन्होंने इस सपने को हकीकत में बदला।

एफिल टॉवर से भी ऊंचा पुल
जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर बनाए गये रेलवे के आर्च ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर है, जो पेरिस के एफिल टॉवर से भी ऊंचा है। यह पुल जम्मू-कश्मीर को भारत के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण सामरिक और रणनीतिक प्रोजेक्ट है। उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा यह ब्रिज न केवल आम लोगों के लिए बल्कि भारतीय सेना के लिए भी बेहद अहम है। यह पुल जम्मू-कश्मीर में सेना की तैनाती और आपूर्ति श्रृंखला को पहले से कहीं अधिक मजबूत और त्वरित बनाएगा। किसी आपातकालीन स्थिति में यह ब्रिज एक जीवनरेखा साबित होगा। यह 1,315 मीटर लंबा स्टील आर्च ब्रिज है, जिसे भूकंप और हवा की स्थिति का सामना करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मसलन इसकी डिजाइन में भूकंप और विस्फोट प्रतिरोधी विशेषताएँ शामिल हैं और यह 260 किमी/घंटा की हवाओं का सामना करने के लिए सक्षम है। पुल का एक प्रमुख प्रभाव जम्मू और कश्मीर के बीच संपर्क को बढ़ाना होगा। वहीं अंजी खड्ड ब्रिज भारत का पहला केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज है, जो 196 मीटर ऊंचा है, भारत का पहला केबल-स्टेड रेलवे ब्रिज है. यह पुल कश्मीर घाटी में रेल कनेक्टिविटी को और सुदृढ़ करेगा और क्षेत्रीय विकास में सहायक होगा।

जम्मू से श्रीनगर 3 घंटे का सफर
प्रधानमंत्री मोदी ने कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. इस ट्रेन के माध्यम से जम्मू से श्रीनगर की यात्रा अब केवल 3 घंटे में पूरी होगी, जो पहले सड़क मार्ग से लगभग 6 घंटे लगती थी। इस पुल के निर्माण के लिए पहाड़ों के बीच कई सुरंगों का निर्माण भी किया गया है।

46 हजार करोड़ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर जम्मू-कश्मीर में 46,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इनमें सड़क, रेल, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यटन से संबंधित परियोजनाएँ शामिल हैं, जो राज्य के समग्र विकास में सहायक होंगी. इस ऐतिहासिक कदम से जम्मू-कश्मीर में बुनियादी ढाँचे के विकास को नई दिशा मिलेगी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार होगा, जिससे पर्यटन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 2 9 8 8 2
Total views : 86314

Follow us on