..जब रेलवे स्टेशन पर कुली के रुप में नजर आए राहुल गांधी
आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर की कुलियों से मुलाकात
LP Live, New Delhi: देश की सियासत में कांग्रेस अपने पुन: जमीन तैयार करने में जुटी है। उसी रणनीति के तहत कांग्रेस नेता दिल्ली में आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां कुलियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। यही नहीं उन्होंने कुली की वर्दी पहनकर सिर पर सामान उठाकर वह एक कुली की भूमिका में भी नजर आए।
दरअसल गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुलियों से बात करने पहुंचे। वहां उन्होंने कुलियो की समस्याओं को लेकर उनसे बातचीत भी की। राहुल गांधी ने रेलवे स्टेशन के दौरे पर कुली की वर्दी भी पहली और सिर पर सामान लादकर कुली का किरदार भी किया। सूत्रों के अनुसार जब कुछ कुलियों ने उनसे उनके मुद्दों को समझने और उनके उत्थान के लिए काम करने के लिए उनसे मिलने का आग्रह किया था। तो उनके बुलावे को स्वीकार करके कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनके बीच अचानक पहुंचे।
पहले भी किए अचानक दौरे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से अचानक कहीं भी पहुंचकर लोगों को चौंकाने में जुटे हुए है। इससे पहले दिल्ली में उन्होंने बंगाली मार्केट पहुंचकर भोजन किया था। एक बार वह अचानक जामा मस्जिद एरिया में पहुंचे, तो मुखर्जी नगर पहुंचकर कोचिंग करने वाले छात्रों से मुलाकात भी की थी। यहां तक कि उन्होंने ट्रक और ट्रैक्टर की भी सवारी की। यही नहीं खेतों में कीचड होने के बावजूद अंदर घुसकर धान की रोपाई करने जैसे किरदार भी किये। टमाटर के भाव जानने वह आजादपुर सब्जी मंडी में भी नजर आए थे।