चुनाव आयोग ने लगाई आप के चुनावी सॉंग पर रोक
केजरीवाल की तस्वीर के साथ ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे’ हटाने के निर्देश
सॉंग से न्यायपालिका छवि प्रभावित,आचार संहिता का उल्लंघन: चुनाव आयोग
LP Live, New Delhi: केंद्रीय चुनाव आयोग ने आप के इलेक्शन कैंपेन सॉन्ग पर रोक लगाने के आदेश दिये हैं और कहा कि इस कैंपेन सॉन्ग को बदला जाए, क्योंकि इससे न्यायपालिका की छवि खराब हो रही है। दरअसल आप के चुनावी अभियान के सॉन्ग की लाइन ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे’ के साथ आक्रोशित भीड़ दिखाई जा रही है।
चुनाव आयोग ने केबल टेलीविजन नेटवर्क रूल्स, 1994 और ईसीआई गाइडलाइन्स का हवाला देते हुए आम आदमी पार्टी को सॉन्ग में बदलाव करके उसे दोबारा जमा करने को कहा है। आयोग बदले गये सॉंग को चेक करने के बाद ही सर्टिफिकेट जारी करेगा। आयोग ने कहा कि सॉन्ग की लाइन ‘जेल के जवाब में हम वोट देंगे’ के साथ आक्रोशित भीड़ नजर आ रही है। इस भीड़ के हाथ में जेल की सलाखों के पीछे अरविंद केजरीवाल की तस्वीर है। इस तरह के पिक्चराइजेशन से न्यायपालिका की छवि खराब होती है। इसके अलावा इस कैंपेन में ‘जेल के जवाब में वोट’ वाली लाइन कई बार दोहराई गई है, जो कि केबल टेलीविजन नेटवर्क रूल्स, 1994 के तहत प्रोग्राम एंड एडवर्टाइजिंग कोड की ईसीआई गाइडलाइन और रूल (1(जी) का उल्लंघन करता है। इससे पहले भी चुनाव आयोग राजनीतिक दलों के चुनावी कैंपेन के सांग बदलने के आदेश दे चुका है। चुनाव आयोग ने इससे पहले 21 अप्रैल को शिवसेना (उद्धव गुट) को नोटिस भेजकर कैंपेन सॉन्ग से ‘भवानी’ शब्द हटाने को कहा था। आयोग ने कहा कि यह शब्द हिंदू देवी से जुड़ा हुआ शब्द है। इलेक्शन में इस तरह के धार्मिक नारे का इस्तेमाल नहीं कर सकते।
चुनाव आयोग के नोटिस से बौखलाई आप
चुनाव आयोग के कैंपेन सांग में बदलावा के लिए दिये गये नोटिस के बाद आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने कहा कि यह भाजपा आचार संहिता का उल्लंघन करती है, तो चुनाव आयोग नजरअंदाज कर देता है। आतिशी ने कहा कि एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तानाशाही का सबूत जनता के सामने रख दिया है। तानाशाही सरकारों का ये भी दूसरा लक्षण होता है कि दूसरी पार्टियों को प्रचार करने रोका जाता है। भाजपा के एक और राजनीतिक हथियार चुनाव आयोग ने एक पत्र के माध्यम से आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग पर रोक लगा दी है। ये भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब चुनाव आयोग ने किसी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग पर रोक लगाई है। अतिशि ने कहा कि चुनाव आयोग का कहना है कि आप का यह कैंपेन सॉन्ग सीबीआई और ईडी के निदेशक को गलत तरीके से पेश कर रहा है।