अपराधउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगदिल्ली-एनसीआरस्वास्थ्य

ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में घुसी कार, 5 लोगों की मौत

परी चौक पर सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन के पास हुआ यह हादसा

सीएम योगी ने हादसे पर जताया गहरा दुख
LP Live, Greater Noida: यूपी में एक दिन पहले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण हादसे के बाद ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तेज रफ्तार से आती एक कार के खड़े ट्रक में पीछे घुसने से हुआ। मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। सीएम योगी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार सुबह करीब छह बजे थाना नॉलेजपार्क के सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन के पास यह सड़क हादसा उस समय हुआ, जब नोएडा से परी चौक की ओर जाती एक वैगनार कार एक्सप्रेसवे पर खराब हालत में खड़े एक ट्रक में पीछे जा घुसी। इस भीषण हादसे के कारण घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और मौके पर आसपास के लोग पहुंचे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला।ड्राइविंग सीट पर बैठे शख्स ने दम तोड़ दिया था, जबकि अन्य चार की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। घटना फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में माइलस्टोन 49 पर घटी, जब मथुरा से लखनऊ लौट रही एक टूरिस्ट बस ट्रक से टकरा गई।

मृतकों की पहचान
मृतकों में एक ही परिवार की तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला।। इस हादसे में मरने वालों की पहचान काशीराम कॉलोनी घोड़ी निवसी अमन पुत्र देवी सिहं (27 वर्ष), देवी सिंह पुत्र रामशाह (60 वर्ष), राजकुमारी पत्नी देवी सिंह (50 वर्ष), विमलेश पत्नी ज्ञानी सिंह(40 वर्ष) के रुप में की गई है। यह हादसा ओवरस्पीडिंग और यातायात पुलिस लापरवाही की वजह से बताया जा रहा है। खराब खड़े ट्रक को अगर समय से हटा दिया जाता तो हादसे को रोका जा सकता था।

सीएम योगी ने जताया दुख
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। हादसे की सूचना मिलते ही अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उपचार की समुचित व्यवस्था करने को कहा था। सीएम योगी ने मृतक के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की।

 

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button