Select Language :

Home » उत्तर प्रदेश » उत्तराखंड: कांवड़ यात्रा के दौरान बड़े विस्फोट की साजिश नाकाम?

उत्तराखंड: कांवड़ यात्रा के दौरान बड़े विस्फोट की साजिश नाकाम?

कावड़ यात्रा के आरंभ में ही सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
LP Live, Dehradun: श्रावण के महीने में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश आदि राज्यों से लाखों की संख्या में उत्तराखंड पहुंचकर शिवभक्त कांवड़ियें गौंमुख, यमनोत्री, ऋषिकेश और हरिद्वार समेत केई जगह से गंगा जल लेकर कावड़ यात्रा करते हैं। सावन महीने की कांवड़ यात्रा आज शुक्रवार को ही शुरु हुई है और पहले दिन ही उत्तराखंड किसी बड़ विस्फोट करने की साजिश को देहरादून पुलिस ने 125 किलो डायनामाइट के साथ तीन लोगों को गिराफ्तार करके नाकाम कर दिया है। ऐसे में सवाल खड़े हुए हैं कि क्या वास्तव में कांवड़ यात्रा के दौरान उत्तराखंड में बड़े विस्फो़ट की बड़ी साजिश रची गई?

How to Make a News Portal

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को देहरादून पुलिस ने चैंकिंग के दौरान त्यूणी में बहुत बड़ी मात्रा में विस्फोटक पकड़ा है। चैंकिंग के दौरान पुलिस ने हिमाचल की ओर से आ रही एक ऑल्टो कार संख्या एचपी-09सी-9788 को रोका और उसकी तलाशी के दौरान कार से पांच पेटियां बरामद की, जिसमें 125 किलो डायनामाइट जैसा विस्फोट और डेटोनेटर तथा तार भी बरामद किए गए हैं। कावंड़ यात्रा की शुरुआत के दिन ही इतने बड़े पैमाने पर विस्फो टक के मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। दूसरी ओर उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस का लगातार चेकिंग अभियान चल रहा है, जिसके दौरान हिमाचल प्रदेश नंबर की एक कार को चैकिंग के लिए रोका, जिसमें तीन लोग सवार थे। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है, जिनकी पहचान पहचान हिमाचल निवासी रिंकू, रोहित और सुनील के रूप में हुई है। वाहन सवार व्यक्तियों से उक्त विस्फोटक पदार्थ को परिवहन करने के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मांगे गए, जो दिखा नहीं पाए। जिस पर अवैध विस्फोटक पदार्थ की बरामदगी पर थाना त्यूनी पर मु0अ0सं0 19/2025 धारा 3/7 विस्फोटक अधिनियम 1884 बनाम रिंकू, रोहित, सुनील पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
रिंकू पुत्र पानू राम ग्राम बलंग थाना ठियोग शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 37 वर्ष
रोहित पुत्र बिशन सिंह ग्राम रोणाहाट थाना सिलाई सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 19 वर्ष
सुनील पुत्र केवल राम ग्राम सैडोली थाना कोटखाई शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 38 वर्ष

बरामदगी विवरण
05 पेटी विस्फोटक पदार्थ ( डायनामाइट) वजन लगभग 125 किलो
02 डब्बे टोपी (Detonator)
01 रोल लाल रंग की तार
01 बंडल आसमानी रंग की बत्ती

Share this post:

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

वोट करें

Are You Satisfied Lokpath Live

Our Visitor

0 3 0 0 6 7
Total views : 87104

Follow us on