कांग्रेस ने केजरीवाल को दिखाया आइना
अध्यादेश के मुद्दे पर समर्थन नहीं करेगी कांग्रेस
लोकसभा चुनाव के लिए भी नहीं होगा समझौता
LP Live, New Delhi: सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली सरकार के अधिकारो को लेकर आए निर्णय पर केंद्र सरकार के अध्यादेश का समर्थन हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने कांग्रेस का साथ लेने का प्रयास किया, जिसमें केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मिलने का समय भी मांगा था। इसी मुद्दे पर खरगे और राहुल गांधी ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ बैठक की, जिसमें दिल्ली ईकाई के निर्णय को सर्वोपरित रखते हुए कांग्रेस हाईकमान से दो टूक कहा कि कांग्रेस न तो अध्यादेश को लेकर आप का समर्थन करेगी और नहीं आगामी लोकसभा चुनाव में कोई समझौता किया जाएगा।
सोमवार को दिल्ली सरकार के अधिकारों को लेकर आए अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल के अनुरोध के मद्देनजर कांग्रेस की दिल्ली इकाई के साथ बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने पार्टी हाईकमान को अपने निर्णय की जानकारी दी, जिसमें कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के साथ किसी गठबंधन के पक्ष में नहीं है। वहीं कांग्रेस को ‘अध्यादेश’ के मुद्दे पर आप का समर्थन नहीं करने का सुझाव शामिल है।
दिल्ली कांग्रेस के निर्णय पर मुहर
इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी के साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के विचार विमर्श करते हुए दिल्ली ईकाई के निर्णय और सुझाव पर कांग्रेस हाईकमान ने मुहर लगा दी। बैठक में कांग्रेस पार्टी प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल, अजय माकन, अरविंदर लवली, हारून यूसुफ, चौधरी अनिल कुमार और अन्य शामिल रहे। जबकि दिल्ली कांग्रेस के नेताओं ने आप के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से खरगे और राहुल की मुलाकात का फैसला पार्टी हाईकमान पर छोड़ दिया है।