उत्तर रेलवे के कर्मियों की सतर्कता से टले हादसे
महाप्रबंधक ने उत्कृष्टता के लिए दिये सरंक्षा पुरस्कार


उत्तर रेलवे की कार्य-प्रगति की समीक्षा में समयबद्धता पर दिया बल
LP Live, New Delhi: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने उत्तर रेलवे के विभागाध्योक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ उत्तर रेलवे की कार्य-प्रगति की समीक्षा की। वहीं रेल संरक्षा में उत्कृष्ट योगदान करने वाले रेलवे कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार वितरित किये।
उत्तर रेलवे की कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक में महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने स्टेमशनों पर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने, जिनमें प्लेहटफार्मों का विस्तारर, वाशेबल एप्रनों, प्लेमटफार्मों का लेवल उठाने, दूसरे प्रवेश द्वार का प्रावधान, फुट-ओवर-ब्रिज, एस्केेलेटर, लिफ्ट और दिव्यांडगजनों के लिए सुविधा, स्टे शनों के मुख्य दवार सहित स्टेलशन इमारतों में सुधार इत्याकदि उपलब्ध कराने पर बल दिया। उन्होंने गतिशीलता में वृद्धि और अन्य विकासात्मक ढांचागत कार्यों व माल लदान के कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही महाप्रबंधक ने रेल यात्रियों और रेल संपत्तिफ की संरक्षा और सुरक्षा में उच्च मानकों को बनाए रखने में अपना उत्कृहष्ट योगदान देने वाले नौ सजग कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्काार प्रदान किया।

प्रगति पर अभियान का निर्देश
महाप्रबंधक चौधुरी ने रेलगाड़ियों की समयपालनबद्धता के बेहतर रिकॉर्ड को बनाए रखने, गतिशीलता में वृद्धि से जुड़े कार्यों को तेज करने और प्रगति की जांच करने के अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंगने चल रहे मानसून सीजन के दौरान संरक्षा बढ़ाने पर बल दिया और रेल परिचालन के दौरान आने वाली बाधाओं को समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंरने रेलपथों, वैल्डोंत के अनुरक्षण मानकों और रेलपथों के निकट पड़े स्क्रैनप को हटाने के लिए जोन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्हों्ने रेलपथों, रेलगाडि़यों और परिसरों में विद्युत संरक्षा पर ध्या न केंद्रित करने पर बल दिया। रेलगाडि़यों की गतिसीमा बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है और इससे जुड़े कार्यों में तेजी लाई जानी चाहिए ताकि वे समय पर पूरा हो सकें। महाप्रबंधक ने रेलपथों के किनारे वृक्षों की छँटाई और झाडि़यों व घास-फूस को हटाए जाने के कार्यों पर भी ध्यासन दिया।
मानवीय भूल न्यूनतम पर बल
महाप्रबंधक चौधुरी ने रेल परिचालन में मानवीय भूलों को न्यूऔनतम करने पर बल दिया। उन्होंाने कहा कि रेल पटरियों की दरारों और रेल वैल्डोंं की गहन निगरानी की जानी चाहिए और कोई त्रुटि नहीं छूटनी चाहिए।फ्रेट बिजनेस डेवलपमेंट पर बात करते हुए महाप्रबंधक ने बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों को रेल उपयोगकर्ताओं के बीच विश्वाहस और सहयोग का वातावरण बनाने के निर्देश दिए। उन्होंसने यह भी कहा कि रेलवे द्वारा दी जाने वाली रियायतें उसके सभी ग्राहकों तक पहुंचनी चाहिए। उन्होंाने बताया कि खाद्यान्न और अन्य मदों के लदान में प्रत्येाक माह के साथ वृद्धि बनी हुई है । उत्तर रेलवे अपने उपयोगकर्ताओं को सुरक्षित, सुगम और बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
