उत्तराखंडदेशराजनीति

उत्तराखंड में 250 करोड़ से पूरी होंगी सड़क परियोजनाएं

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की केंद्रीय मंत्री गडकरी के साथ बैठक

केंद्र सरकार से सीआईआरएफ के प्रस्तावों जल्द मिलेगी मंजूरी
LP Live, New Delhi: उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करके राज्य में सड़क कनेक्टीवीटी की विभिन्न परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर ने नितिन गड़कररी ने सीआईआरएफ में राज्य को 250 करोड़ रूपये की परियोजना की स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया।

केंद्रीय मंत्री गडकरी के साथ बैठक में सीएम धामी ने राज्य में सीआईआरएफ के प्रस्तावों पर वित्तीय एवं प्रशासकीय अनुमोदन का अनुरोध किया। इस पर केन्द्रीय संड़क परिवहन मंत्री ने भरोसा दिया कि सीआईआरएफ में राज्य को 250 करोड़ रूपये की परियोजना की स्वीकृति प्रदान की जायेगी। उन्होंने उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित आपदा से क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रीय राजमार्गों को सुचारू किये जाने के लिए एफडीआर (सी) के अन्तर्गत धनराशि का भुगतान करने का भी अनुरोध किया।

केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग-109के के ज्यामितीय सुधार एवं चौड़ीकरण कार्य हेतु उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग को निर्माण एजेन्सी के रूप में नामित करने के अनुरोध पर भी सहमति जताई और मसूरी की महत्वपूर्ण 02-लेन टनल परियोजना के कार्य जल्द करने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश जारी किये। एनएचएआई खटीमा मेलाघाट वनमहोलिया मार्ग तथा खटीमा लोहियाहैड मार्ग में आरओबी का निर्माण का परीक्षण भी करेगा। मुख्यमंत्री के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-123(507) डामटा से बड़कोट के 2-लेन चौड़ीकरण हेतु डीपीआर लागत 367.35 करोड़ रुपये की स्वीकृति जल्द देने का आश्वासन दिया गया।

राज्य को मिला अनेक परियोजनाओं का भरोसा
मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री से कुमॉऊ से गढ़वाल मण्डल को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-87ई0 (109) (ज्योलीकोट से कर्णप्रयाग) और उत्तराखण्ड एवं हिमाचल राज्य को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-72बी0 (707)(फेडिज से सनैल) के 2-लेन में परिवर्तन के समरेखण प्रस्ताव पर शीघ्र अनुमोदन के अनुरोध पर तीनों योजनाओं की डीपीआर पर इस माह में स्वीकृति प्रदान करने का आश्वासन दिया।

राज्य में पिथौरागढ़ के जौलिंगकांग (व्यास घाटी) से बेदाग के मध्य 5 किमी टनल का निर्माण, वेदांग से गो एवं सिपु तक 20 किमी मार्ग, सिपु से तोला के मध्य लगभग 22 किमी लम्बाई की टनल का निर्माण, मिलम से लथल तक 30 किमी टनल का निर्माण, गो गांव से आगे बेदांग तक मोटर मार्ग निर्माण, व्यास वैली में जौलिंगकांग से दारमा वैली के बेदांग गांव को जोड़ने हेतु दोनों ओर से लगभग 19 किमी लम्बाई के मोटर मार्ग एवं लगभग 3 किमी लम्बाई के टनल निर्माण कराने के अनुरोध भी केंद्रीय मंत्री ने जल्द स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बैठक में उत्तराखण्ड लोक निर्माण विभाग सतपाल महाराज, सचिव पीडब्लूडी डॉक्टर पंकज पांडेय भी उपस्थित थे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button