
अमेरिकी हमले के जवाब में ईरान ने इजरायल पर बरसाई मिसाइले
LP Live, Tehran: ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग में अमेरिका भी ईरान के खिलाफ कूद गया है। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों-फोर्डो, नतांज और इस्फहान को निशाना बनाने के बाद उन्हें तबाह करने का दावा किया है। इसके जवाब में ईरान ने इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइल के हमले शुरु कर दिये हैं। हालांकि ईरान ने दावा किया है कि उसके परमाणु ठिकाने बिल्कुल सुरक्षित हैं और ऐसे हमलों से उनका परमाणु कार्यक्रम प्रभावित नहीं होगा।


अमेरिका की तरफ से शनिवार को ईरान में स्थिति फोर्डो, नतांज और इस्फहान स्थित तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर बी-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स और क्रूज़ मिसाइलों से हमले किए गए। अमेरिका ने इस एयर स्ट्राइक को सटीक बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि ईरान का फोर्डो अब बर्बाद हो चुका है और ईरान के परमाणु ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है। जबकि इसके बाद ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था ने रविवार को पहला आधिकारिक बयान जारी करते हुए दावा किया कि उनके सभी न्यूक्लियर साइट्स सुरक्षित हैं और कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ है और जांच में किसी भी तरह के नुक़सान का संकेत नहीं मिला है। ईरान ने कहा कि उनका परमाणु कार्यक्रम एक राष्ट्रीय औद्योगिक परियोजना है, जिसे हम हर कीमत पर जारी रखेंगे। ईरान-इजरायल के बीच चल रही जंग के दौरान अमेरिका के हवाई हमलों के बाद ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों से ताबडतोड़ मिसाइल हमले शुरु कर दिये। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कि सभी अमेरिकी विमान अब ईरान की हवाई सीमा से बाहर निकल चुके हैं और सुरक्षित घर लौट रहे हैं। सबसे ज्यादा बम फोर्डो नाम की साइट पर गिराए गए।

ट्रंप की ईरान को चेतावनी
राष्ट्र के नाम अपने आधिकारिक संबोधन में ट्रंप ने हमलों की पुष्टि करते हुए ईरान को चेतावनी दी कि अगर वह शांति स्थापित नहीं करता तो भविष्य में हमले और भी बड़े और आसान होंगे। ट्रंप ने इस कार्रवाई में सहयोग के लिए इजराइल और प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू का विशेष आभार भी जताया और कहा कि अब भी कई ठिकाने निशाने पर हैं। अमेरिका और ईरान के बीच यह ताज़ा टकराव दुनिया को एक और बड़ी जियो-पॉलिटिकल अनिश्चितता की ओर धकेल सकता है। ट्रंप की चेतावनियों और नेतन्याहू के समर्थन के बाद क्षेत्र में संभावित प्रतिक्रियात्मक हमलों की आशंका बनी हुई है।











Total views : 88447