अपराधदिल्ली-एनसीआरदेशराजनीति

अब ईडी की दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से पूछताछ

दिल्ली शराब नीति मसौदे की टीम में शामिल रहे गहलोत

ईडी दफ्तर पहुंचे गहलोत से पूछताछ शुरु, केजरीवाल से कराया जा सकता आमना सामना
LP Live, New Delhi: दिल्ली शराब घोटाले मामले के तार एक के बाद एक आप नेता से जुड़ते जा रहे हैं और आम आदमी पार्टी के एक और नेता यानी दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की मुश्कलें बढ़ने वाली है।प्रवर्तन निदेशालय के समन पर ईडी कार्यालय पहुंचे कैलाश गहलोत से पूछताछ शुरु कर दी गई है। वहीं सीएम भी ईडी की हिरासत में है और हो सकता है। पूछताछ के बाद ईडी दोनों का आमना सामना भी कराकर सवाल जवाब करें।

प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी करके दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को शनिवार को बुलाया था, जो ईडी दफ्तर पहुंचकर ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हो चुके हैं। फिलहाल ईडी मुख्यालय में सीएम अरविंद केजरीवाल भी हिरासत में हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि गहलोत से पूछताछ के बाद ईडी सीएम के साथ उनसे सवाल जवाब करके यह भी पता लगाएगी कि केजरीवाल के जवाबों में कितनी सच्चाई है। गौरतल है कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन के साथ सांसद संजय सिंह समेत 16 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। ईडी के सूत्रों के अनुसार दिल्ली शराब नीति के मसौदे को तैयार करने वाले समूह के सदस्य थे, जिसमें ईडी गहलोत से कथित शराब घोटाले और मनी लॉड्रिंग मामले पूछताछ करके कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने का प्रयास करेगी। यानी इस मामले में दिल्ली सरकार के अन्य मंत्रियों के फंसने का सिलसिला अभी थमा नहीं है।

गहलोत से पूछताछ शुरु
दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया था और पूछताछ के लिए गहलोत ईडी के दफ्तर पहुंच गए हैं, जहां ईडी ने उनसे पूछताछ शुरु कर दी है। माना जा रहा है कि इस मामले में गहलोत की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

गहलोत की एक ओर माले में जांच
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पर पहले ही डीटीसी बसों की खरीद में घोटाले करने के आरोप हैं। भाजपा ने आरोप लगाया था कि कैलाश गहलोत के परिवहन मंत्री रहते हुए दिल्ली सरकार ने एक हजार डीटीसी बसों की खरीद प्रक्रिया शुरू की थी। भाजपा का आरोप है कि इन 1000 बसों की खरीद और इनके रखरखाव मामले में भ्रष्टाचार किया गया है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button