दिल्ली-एनसीआरराजनीतिहरियाणा

अंबाला में बनेगा घरेलू हवाई अड्डा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रखी नींव

एयरपोर्ट वाले शहर में निवेश और उद्योग विकास से आर्थिक प्रगति होगी

अंबाला से श्रीनगर, बनारस, जयपुर, अमृतसर और दिल्ली की उडान का प्रस्ताव: दुष्यंत चौटाला
LP Live, Ambala: हरियाणा में हिसार में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाद अब अंबाला में हवाई अड्डा स्थापित किया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गृहमंत्री अनिल विज तथा नागरिक उड्डयन मंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ रविवार को अंबाला छावनी में घरेलू हवाई अडडे के भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। अंबाला में घरेलू हवाई अडडे की नींव रखने से अंबाला और आसपास के क्षेत्र की आर्थिक प्रगति के रास्ते प्रशस्त हुए हैं।

हरियाणा के मनोहर लाल आज अंबाला छावनी में घरेलू हवाई अडडे के भूमि पूजन एवं शिलान्यास करने के बाद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि नवरात्र के पहले दिन मां अम्बा के नाम के बसा अंबाला में उनके द्वारा घरेलू हवाई अडडे की आधारशिला रखी है। राज्य में एयरो इण्डस्ट्री से संबंधित कई गतिविधियां की जा रही है, जिसके तहत हिसार में हवाई अडडा स्थापित करने की अंतिम प्रक्रिया जारी है और उन्हें उम्मीद है कि इस साल के अंत या अगले साल के शुरू में चालू होगा। उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा को हवाई सेवाओं के अनुसार रणनीतिक तौर पर काफी लाभ मिलेगा जिसके तहत उत्तर प्रदेश के जेवर में स्थापित किए जा रहे हवाई अडडे का लाभ फरीदाबाद को मिलेगा। वहीं चण्डीगढ में स्थापित किए गए हवाई अडडे में भी हरियाणा का भाग शामिल है। मुख्यमंत्री ने अंबाला में स्थापित किए जाने वाले सिविल एयरपोर्ट के संबंध में कहा कि इस हवाई अडडे का लाभ सबसे ज्यादा मिलेगा क्योंकि इस हवाई अडडे को उडान योजना के तहत स्थापित किया जा रहा है।

घरेलू उड़ान के लिए खुलेंगे रुट
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंबाला में स्थापित किए जाने वाले इस हवाई अड्डे के लिए 133 करोड रूपए में जमीन का भुगतान किया गया है और 20.5 करोड़ रूपए की राशि से टर्मिनल का कार्य शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस एयरपोर्ट के बनने के बाद अंबाला से देहरादून, शिमला, लखनऊ इत्यादि जगहों के रूट खुलेंगें। वहीं रेल, रोड इत्यादि के विकास से आम आदमी को लाभ मिलता है। इसी कडी में पश्चिमी हरियाणा से हरिद्वार के लिए रेल लाईन की मंजूरी मिली है तथा सडकों के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा 50 से 60 करोड रूपए मंजूर किए गए है।

इन उड़ानों के लिए किया आवेदन
इस मौके पर हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री और नागरिक उडडयन मंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य में अंबाला में स्थापित होने वाला घरेलू एयरपोर्ट फलाईंग एयरपोर्ट के रूप में तीसरा एयरपोर्ट होगा। उन्होंने बताया कि इस एयरपोर्ट को स्थापित करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को पुनः विकसित कर एक समय पर 200 यात्रियों को सेवाएं दी जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि अंबाला से श्रीनगर, बनारस, जयपुर, अमृतसर और दिल्ली के उडान हेतू नागरिक उडडयन विभाग द्वारा आवेदन दिया गया हैं उन्होंने कहा कि अंबाला का यह एयरपोर्ट रणनीतिक तौर पर एक केन्द्र रहेगा जिससे यहां के आसपास के क्षेत्र के लोगों को कनैक्टीविटी का लाभ होगा। चौटाला ने कहा कि हिसार में स्थापित किए जाने वाले एयरपोर्ट के बजट को 38 करोड रूपए से बढाकर 957 करोड रूपए किया गया हैं उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि पिंजौर, करनाल, नारनौल, भिवानी में पायलट प्रशिक्षण संस्थान संचालित किए जा रहे हैं और भिवानी व नारनौल में 170 बच्चे पायलट की ट्रेनिंग ले रहे हैं जिनमें से 29 बच्चे इंडिगों व एयर इंडिया में नौकरी कर रहे हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button