अंतर्राष्ट्रीय हिंदी भाषी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
ऑनलाइन समारोह में हरियाणा के विख्यात कवि दिनेश शर्मा रहे मुख्य अतिथि
अथक चेष्टा ट्रस्ट यूनिवर्स’ की प्रतियोगिता में शामिल हुए तीन देशों के विद्यार्थी व शिक्षक
LP Live, New Delhi: अथक चेष्टा ट्रस्ट यूनिवर्सल द्वारा 26 जनवरी से 20 फरवरी तक गणतंत्र दिवस उपलक्ष्य में आयोजित ‘अन्तर्राष्ट्रीय अंतर-विद्यालयी प्रतियोगिता’ में शिक्षकों के लिए आलेख व लेखन तथा विद्यार्थियों के लिए कविता-पाठ, हिंदी समूह गान, फ़िल्म निर्माण पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में तीन देशों 40 प्रतिष्ठित विद्यालयों के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
अथक चेष्टा ट्रस्ट यूनिवर्स’ सन 2006 से भारत और यूएई में कार्यरत संस्था है। जिसका का मूल उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय कलाओं, लोक कलाओं और साहित्य के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग करना और संजोना है। यह संस्था प्रत्येक वर्ष विश्व भर में कला पर्व, नृत्य पर्व, भारत पर्व तथा अथक चेष्टा सम्मान समारोह का आयोजन करती है। हिंदी भाषी प्रतिभागियों की संख्या 200 से अधिक रही। भारत, संयुक्त राज्य अमीरात और ओमान से विद्यार्थियों ने वेबिनार (आन-लाइन) मंच पर जुड़कर राष्ट्र-प्रेम की भावना को मुखरित किया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन दुबई से वर्चुअली आयोजित समापन और सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विख्यात कवि, लेखक एवं संस्कृति साधक दिनेश शर्मा ‘दिनेश’ उपस्थित रहे। संस्था की ओर से सभी प्रतिभागी अध्यापकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गई। सभी प्रतिभागी विद्यालयों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।
प्रतियोगिता के परिणामों का ऐलान
इस ऑनलाइन समारोह में मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा ‘दिनेश’ ने सभी प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा की। उन्होंने अपने सम्बोधन में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन एवं मार्गदर्शन किया। सभी विजेताओं को बधाई देते हुए निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश देते हुए कहा कि बिना मेहनत कामयाब होना मुश्किल है। इस दौरान अथक चेष्टा के निदेशक आलोक कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि के साथ सभी उपस्थितों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा में प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों में भाषा कौशल, सृजनात्मकता और कला का विकास करना तथा उनके प्रदर्शन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान कराना है। अथक चेष्टा का यह कार्यक्रम 2020 से निरंतर चल रहा है।