हरियाणा: 4 लाख छात्रों के फर्जी दाखिले में सीबीआई ने मामला दर्ज किया
दाखिले की रकम में हेराफेरी में फंसे शिक्षा विभाग के अधिकारी


हाईकोर्ट ने जारी किये थे सीबीआई जांच कराने के आदेश
LP Live, Chandigarh: सरकार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हरियाणा में शिक्षा के क्षेत्र में फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां सरकारी स्कूलों में कथित तौर पर चार लाख बच्चों के फर्जी दाखिले करने की खबर है। इस फर्जीवाड़े पर सीबीआई ने मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरु कर दी है।

देश में जहां नीट-यूजी पेपर लीक मामले को लेकर बवाल मचा हुआ है, वहीं हरियाणा के सरकारी स्कूलों में कथित तौर पर 4 लाख छात्रों के फर्जी दाखिले होने की खबर सामने आई है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ साल 2014-16 के बीच फर्जी दाखिलों के मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज किया है। यह भी आरोप है कि शिक्षा अधिकारियों ने दाखिले की रकम भी डकार ली है। इसमें फर्जी छात्रों के नाम पर धन की हेराफेरी का मामले में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
हाई कोर्ट ने दिये थे आदेश
गौरतलब है कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 4 लाख फर्जी प्रवेश मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने साल 2019 में इस मामले की सीबीआई जांच कराने के आदेश जारी किये थे। कोर्ट ने इस मामले की विजिलेंस जांच पर ही सवाल खड़े कर दिए थे, जिसकी वजह से सीबीआई जांच कराने के आदेश दिये गये थे।
