करियरट्रेंडिंगशिक्षाहरियाणा

हरियाणा में चली तबादला एक्सप्रेस: 12 आईएएस और 67 एचसीएस अधिकारी हुए इधर से उधर

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का प्रशासनिक व्यवस्था को दुरस्त करने की कवायद

दर्जनभर से ज्यादा एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट के बदले पद व विभाग
LP Live, Chandigarh: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को दुरस्त रखने की दिशा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करने का फैसला लिया है। मसलन तत्काल प्रभाव से एक दर्जन आईएएस और 67 एचसीएस अधिकारियों के तबादले करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर नियुक्त किया गया है।

सरकार की तबादला सूची के अनुसार महिला एवं बाल विकास तथा अभिलेखागार विभागों की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी. कुमार को मत्स्य पालन तथा अभिलेखागार विभागों की आयुक्त एवं सचिव बनाया गया है। जबकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा आयुष विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल को महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं आबकारी एवं कराधान आयुक्त, आबकारी एवं कराधान विभाग की सचिव तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की प्रबंध निदेशक आशिमा बराड़ को सहकारिता विभाग की आयुक्त एवं सचिव तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। जबकि अभिलेखागार विभाग के महानिदेशक एवं सचिव शेखर विद्यार्थी को अग्निशमन सेवाएं विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक एवं सचिव दुष्मंता कुमार बेहरा को परिवहन आयुक्त तथा परिवहन विभाग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के महानिदेशक एवं रोहतक के आयुक्त अंशज सिंह को स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान का महानिदेशक एवं अम्बाला का आयुक्त लगाया गया है। मानव संसाधन विभाग के निदेशक एवं व्यापार मेला प्राधिकरण हरियाणा के प्रशासक विनय प्रताप सिंह को आबकारी एवं कराधान आयुक्त, आबकारी एवं कराधान विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

रोहतक के मंडायुक्त बदले
सरकार के स्थानांतरण के निर्णय के तहत इसी प्रकार अम्बाला के मंडलायुक्त फूल चंद मीणा को रोहतक का मंडलायुक्त लगाया गया है। पर्यटन विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव डॉ. शालीन को हरियाणा राज्य भांडागार निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त बनाया गया है। जबकि झज्जर की अतिरिक्त उप आयुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी सलोनी शर्मा को भिवानी की अतिरिक्त उप आयुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी तथा जिला नगर आयुक्त, भिवानी लगाया गया है। भिवानी के अतिरिक्त उप आयुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी तथा जिला नगर आयुक्त, भिवानी हर्षित कुमार को नगर निगम, सोनीपत का आयुक्त तथा जिला नगर आयुक्त, सोनीपत लगाया गया है। फतेहाबाद के अतिरिक्त उप आयुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी राहुल मोदी को जिला नगर आयुक्त, रेवाड़ी लगाया गया है।

एचसीएस अधिकारियों में बड़ा फेरबदल
एचसीएस अधिकारियों में जिला परिषद, पानीपत तथा डीआरडीए, पानीपत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र पाल मलिक आबकारी एवं कराधान विभाग में फ्लाइंग स्क्वायड अधिकारी बनाया गया है। शाहाबाद के उपमंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलेक्टर विवेक चैधरी नगर निगम, पानीपत का अतिरिक्त आयुक्त लगाया गया है। लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के विशेष सचिव तथा शिवालिक विकास एजेंसी, अंबाला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहरावत को अतिरिक्त श्रम आयुक्त (प्रशासन) तथा हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का सचिव नियुक्त किया गया है। उत्कर्ष सोसायटी के सचिव-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग ढालिया को फतेहाबाद का अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, फतेहाबाद लगाया गया है। राज्य चुनाव आयोग के सचिव योगेश कुमार मेहता को सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) तथा विशेष सचिव लगाया गया है। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, पंचकूला के सचिव नवीन कुमार आहूजा को यमुनानगर का अतिरिक्त उप आयुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी नियुक्त किया गया है। मॉडल संस्कृति स्कूल के अतिरिक्त निदेशक मनीषा शर्मा को जिला नगर आयुक्त, पलवल लगाया गया है। इसके अलावा सरकार ने बड़े पैमाने पर एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रे के पदों पर तैनात एचपीएस अधिकारियों को विभिन्न विभागों और सहकारी निगमों में नए सिरे से नियुक्त करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजा गया है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button