मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधानसभा चुनाव से पहले किया ऐलान
LP Live, Chandigarh: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किसानों की फसलों को एसएसपी पर खरीदने के बाद उज्जवला योजना के लाभार्थियों को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में उज्जवला योजना के तहत अब 500 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा की है।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के इस ऐलान के बाद अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को हरियाणा में 500 रुपये में सिलेंडर मिलेंगे। ‘राज्य स्तरीय तीज महोत्सव’ के मौके पर जींद उनके इस फैसले से प्रदेश में 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले 46 लाख परिवारों को सीधा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 12 लाख लाभार्थी बहनों को अब गैस का सिलेंडर मात्र 500 रुपए में देने की सुविधा दी जाएगी। सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने हर घर में गैस का कनेक्शन पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हर घर में गैस कनेक्शन पहुंचाने की व्यवस्था की।
महिलाओं का सम्मान
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि उनके लिए खुशी की बात है कि मेरी बहनें अब कौशल के जरिए अपने पैरों पर खड़ी हो रही हैं। रोजगार स्थापित करने वाली बहनों का यहां सम्मानित भी किया गया है। स्वयं सहायता समहूों की बहनों को 100 करोड़ रुपये ऋण भी देने का काम हमने किया है। हमारी लखपति दीदियों ने सिर्फ हरियाणा में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में झंडे गाड़े हैं। सीएम सैनी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2023 में ‘लखपति दीदी’ की शुरुआत की थी। हरियाणा में दो लाख बहन-बेटियों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है और हम उसमें तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। पहले चरण में 62 हजार लखपति दीदी बनाना हमारा लक्ष्य है।