

परिवहन क्षेत्र में भी सरकार ने खोला खजाने का मुहं
LP Live, Chandigarh: हरियाणा सरकार के वर्ष 2025-26 के बजट में हरियाणा को आर्थिक रुप से मजबूती देने के संकल्प के साथ किसानों, महिलाओं, युवाओं, व्यापारियों, श्रमिकों, गरीबों और अन्य सभी वर्गो के लिए कल्याणकारी योजनाओं की घोषणाएं की गई है। साल 2025-26 के लिए पेश किये गये 2.5 लाख करोड़ रुपये का बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, औद्योगिक एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के लिए ऐसे नए प्रावधानों का ऐलान किया गया, जिससे राज्य के विकास को नया आयाम दिया जा सके।
सोमवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा 2025-26 के लिए पेश किये गये 2.5 लाख करोड़ रुपये का बजट पिछले साल के 1 लाख 80 हजार 313 करोड़ रुपये से 13.70 प्रतिशत अधिक है। बजट में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राज्य के आर्थिक विकास और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की। इसके लिए उन्होंने सदन में बताया कि आज राज्य की प्रति व्यक्ति आय 3 लाख 53 हजार 182 रुपये हो गई है, जो 2014-15 में 1 लाख 47 हजार 382 रुपये थी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बजट के दौरान एक बड़ी घोषणा करते हुए हरियाणा की महिलाओं के लिए ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के लिए प्रारंभ में 5,000 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। बजट के दौरान उन्होंने राज्य के विकास कार्यों, स्वास्थ्य, शिक्षा, और महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाओं की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार का लक्ष्य आने वाले वर्षों में हरियाणा को आर्थिक रूप से समृद्ध राज्य बनाना है। हरियाणा सरकार का यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प को मजबूत करने का काम करेगा, जिसमें ‘मिशन हरियाणा-2047’ का अनावरण एक ट्रिलियन की अर्थव्यस्था बनाने का संकल्प शामिल किया गया है।
बजट में ये बड़ी घोषणाएं
हरियाणा के बजट में हरियाणा में महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये की की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए बजट में 5,000 करोड़ रुपये का प्रावधान करने के अलावा डेयरी कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मतस्य पालन में लगी महिला किसानों के लिए ब्याज मुक्त एक लाख रुपये तक ऋण का ऐलान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ महिला सशक्तिकरण का प्रयास है। इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में सीएम नायब सिंह सैनी ने शिक्षा के क्षेत्र में तीन लाख रुपये से कम परिवार की बीएससी की छात्राओं को विश्वविद्यालय की ट्यूशन फीस में छूट देने की घोषणा, कल्पना चावला स्कॉलरशिप के तहत छात्राओं को एक लाख रुपये देने, मुख्यमंत्री युवा कौशल सम्मान योजना के तहत ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन अंतिम वर्ष के 2000 स्टूडेंट को इंटर्नशिप के लिए 10 हजार रुपये हर महीने का मानदेय देने का ऐलान किया। ग्रामीण छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य में प्रत्येक 10 किमी पर मॉडल संस्कृति स्कूल स्थापित करने के साथ तीसरी कक्षा से ही सरकारी स्कूलों में फ्रेंच भाषा की पढ़ाई शुरू करने जैसी योजनाओं का ऐलान निश्चित रुप से हरियाणा में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव करने का प्रयास। स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार ने बजट में हरियाणा में नए 15 मेडिकल कालेज खोलने और एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने का प्रस्ताव पेश करना प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरस्त करने वाला कदम साबित होगा।

किसानों के लिए यह प्रावधान
कृषि क्षेत्र के लिए की गई घोषणाएं किसानों की आय को दोगुना करने के संकल्प को पूरा करने के लिए किसान और कृषि क्षेत्र के लिए बजट में की गई घोषणाएं हरियाणा के किसानों के लिए फायदेमंद साबित होंगी। एक नई बागवानी नीति और मोरनी हिल्स के किसानों के लिए एक विशेष परियोजना की घोषणा की। बजट में मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की खेती छोड़ने पर सब्सिडी 7,000 रुपये प्रति एकड़ से बढ़ाकर 8,000 रुपये प्रति एकड़ करने का ऐलान, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 70 करोड़ रूपये की आवंटन प्रोत्साहन राशि का ऐलान किसानों की आय बढ़ाने वाला साबित होगा।
स्टार्टअप को बढ़ावा
बजट में युवा सशक्तिकरण की दिशा में सरकार के स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए ‘भविष्य विभाग’, एआई मिशन और 2,000 करोड़ रुपये के 2000 करोड़ रुपये के प्रावधान किया गया। वहीं प्रदेश में नासूर बनते जा रहे नशा के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का प्रारम्भिक बजट आवंटन के साथ प्राधिकरण गठित करने का प्रस्ताव प्रदेश नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। इसी प्रकार बजट में खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करने की नीति के तहत सैनी सरकार के बजट में किये गये ‘मिशन 2026 ओलंपिक पदक’ लांच करने के लिए 20 करोड़ रुपये के आवंटन का ऐलान किया गया। वहीं वर्ल्ड स्किल ओलंपिक में पद जीतने वाले छात्रों को 10 लाख रुपये का इनाम देने के अलावा स्वरोजगार के लिए सरकार उन्हें 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी देगी। सरकार ने रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बजट में अगले 5 वर्षों में 2 लाख सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा है।
ई-बसो की खरीद का ऐलान
हरियाणा के बजट में प्रदेश में परिवहन व्यवस्था को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में 375 ई-बसों की खरीदने के साथ 500 नॉन एसी और 150 एचवीएसी बसों की खरीद की करने का भी ऐलान किया गया। वहीं सरकार ने 71 करोड़ रुपये की राशि से ट्रांसपोर्ट भवन बनाने का प्रस्ताव रखा है। परिवहन के क्षेत्र में शीघ्र ही हिसार से अयोध्या, जयपुर, चंडीगढ़, अहमदाबाद व जम्मू के लिए हवाई सेवा जल्द ही प्रारम्भ करने का भी ऐलान किया गया। गुरुग्राम में 16 एकड़ भूमि पर हेलीपोर्ट बनाने का प्रस्ताव भी बजट में रखा गया।
